e0a4aae0a582e0a4b0e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4ace0a4b0e0a4b8e0a587e0a497e0a580 e0a4aee0a4bee0a482 e0a4b8e0a4b0e0a4b8e0a58de0a4b5
e0a4aae0a582e0a4b0e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4ace0a4b0e0a4b8e0a587e0a497e0a580 e0a4aee0a4bee0a482 e0a4b8e0a4b0e0a4b8e0a58de0a4b5 1

हाइलाइट्स

यह दिन कला, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित रहता है.
इस दिन इस पौधे को लगाने से आपको कभी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Basant Panchami 2023: मां सरस्वती की पूजा आराधना के लिए बसंत पंचमी का दिन सर्वोत्तम माना गया है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था. इस दिन विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा कर विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है. साथ ही बसंत पंचमी के दिन एक विशेष पौधा लगाने के बारे में भी बताया गया है, जिसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

बेहतर होती है आर्थिक स्थिति
हिंदू पंचांग के अनुसार, वसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को है. यह दिन कला, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित रहता है. वसंत पंचमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिन विशेष पौधे को लगाने से घर में पसरी आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें – साल में एक बार खिलता है ये फूल, देखने भर से चमक उठेगी आपकी किस्मत, सौभाग्य का है प्रतीक

घर में लगाएं ये पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वसंत पंचमी के दिन अपने घर में मोरपंखी यानी विद्या का पौधा जरूर लगाना चाहिए. इस दिन इस पौधे को लगाने से आपको कभी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

READ More...  Thursday Ka Rashifal: आय के स्रोत जारी रहेंगे, परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, पढ़ें आज का अपना राशिफल

विद्या के पौधे से चमक उठती है किस्मत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन जातकों पर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की कृपा होती है, उन्हें जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मयूरपंखी या विद्या के पौधे से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं. मान्यता के अनुसार इसे किताब में रखने से ज्ञान की बढ़ोत्तरी होती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों की बुद्धि तीव्र होने लगती है और इंसान के निर्णय लेने की क्षमता में भी विकास होता है.

ये भी पढ़ें: आज 4 शुभ योगों में है वसंत पंचमी, जान लें मुहूर्त, मंत्र और सरस्वती पूजा विधि, नौकरी प्राप्ति का उपाय

इस दिशा में लगाएं विद्या का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार विद्या का पौधा लगाने के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर दिशा मानी गई है. इस दिशा में विद्या का पौधा लगाने से किस्मत तो चमकती है. साथ ही साथ ज्ञान बुद्धि और धन में भी बढ़ोत्तरी भी होती है. इस पौधे की समय-समय पर कटाई-छटाई करना बेहद जरूरी है.

Tags: Basant Panchami, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)