
पूर्णिया11 घंटे पहले
पूर्णिया में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। पूरा मामला जिले के डगरूवा प्रखंड अंतर्गत हरखैली गांव का है। जहां रविवार को 11000 वोल्ट करंट की तार के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है। करंट लगते ही बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणो ने बच्चे को तार से अलग कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
वही मृतक की पहचान पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव के निवासी मोहम्मद फिरोज आलम का बेटा मोहम्मद फरहान आलम (10 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनो ने बताया कि मोहम्मद फरहान अपने ननिहाल डगरंवा थाना क्षेत्र के हरखैली गांव गया हुआ था। वह गांव के बच्चो के साथ क्रिकेट खेल रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनो ने बच्चे को डगरूवा पीएचसी पहुंचाया। लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)