e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5e0a580 e0a4a8e0a497e0a4bee0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a58b e0a485e0a4b2e0a497 e0a4b0e0a4bee0a49c
e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5e0a580 e0a4a8e0a497e0a4bee0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a58b e0a485e0a4b2e0a497 e0a4b0e0a4bee0a49c 1

हाइलाइट्स

ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन की 26 अगस्त को दिमापुर में हुई बैठक
20 विधायकों ने मांग पूरी नहीं होने तक किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का किया ऐलान
अलग राज्य के गठन की मांग जन आंदोलन है और हम लोगों के साथ हैं- विधायक

कोहिमा: नगालैंड में अगले साल के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्वी हिस्से को अलग कर नया राज्य बनाने की मांग तेज गई है. इसी कड़ी में क्षेत्र के 20 विधायकों ने भी मांग पूरी नहीं होने तक किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के आह्वान का समर्थन कर दिया है. दरअसल पूर्वी नगालैंड के अंतर्गत 6 जिले-मोन, तुएनसांग, किफिरे, लोंगलेंग, नोकलाक और शामाटर आते हैं. इन जिलों में सात जनजातियों-चांग, खियामनिंगन, कोन्याक, फोम, संगतम, तिखिर और यिमखिउंग के लोग रहते हैं.

क्षेत्र के प्रभावी संगठन ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन (ईएनपीओ) ने नेताओं, सातों जनजातियों के निकायों और क्षेत्र के अन्य संगठनों के साथ 26 अगस्त को दिमापुर में बैठक की थी, जिसमें संकल्प लिया गया कि वे किसी भी चुनाव में तब तक शामिल नहीं होंगे, जब तक कि उनकी अलग ‘फ्रंटियर नगालैंड’ राज्य बनाने की मांग को स्वीकार नहीं कर लिया जाता.

ईस्टर्न नगालैंड लेजिस्टेटर्स यूनियन में भू संसाधन के सचिव और सलाहकार सी एल जॉन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘क्षेत्र के 20 विधायक लोगों की इच्छा के विपरीत नहीं जा सकते. अलग राज्य के गठन की मांग जन आंदोलन है और हम लोगों के साथ हैं.’’ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक जॉन ने कहा कि वर्ष 2010 से ही अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है और ईएनपीओ ने कई मौंको पर केंद्र को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है. जॉन ने दावा किया कि लोग केंद्र द्वारा इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिए जाने से आक्रोशित हैं.

READ More...  'मुंबई महाराष्ट्र की है...किसी दावे को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त', किस बात पर फडणवीस को आया गुस्सा?

Tags: MLA, Nagaland

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)