
स्लोवियांस्क. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गई और हमले में कई नागरिकों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि घायलों की संख्या ‘अकल्पनीय’ थी. एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि हमले के समय एक हज़ार से अधिक नागरिक मॉल के अंदर थे.
कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टायमोशेंको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘कम से कम दो लोग मारे गए और लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है.’ ज़ेलेंस्की ने कहा कि मिसाइल ने ‘रूस की सेना के लिए कोई खतरा नहीं’ पैदा किया और इसका ‘कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था.’ उन्होंने रूस पर ‘सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने’ का आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 21:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)