e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f
e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49f 1

हाइलाइट्स

आकिब जावेद ने ब्रैड हॉग की आलोचना की है
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने किया था ट्वीट
अंतिम ओवर में खड़ा हुआ था नो बॉल का विवाद

नई दिल्ली: भारत ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत जीत के साथ की. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाक को 4 विकेट से शिकस्त दी. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन इस मुकाबले में एक विवाद तब खड़ा हो गया जब विराट कोहली (Virat Kohli) फ्री हिट गेंद पर बोल्ड होने के बाद दिनेश कार्तिक के साथ 3 रन के लिए दौड़ पड़े. इसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने ब्रैड हॉग की आलोचना की है.

दरअसल ब्रैड हॉग ने भारत-पाक मैच के बाद ट्वीट कर लिखा था, ‘नो बॉल के लिए रिव्यू क्यों नहीं लिया गया और फिर इस गेंद को डेड बॉल क्यों नहीं दिया गया, जबकि कोहली फ्री हिट गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे’.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने ‘नो बॉल’ नियमों में बदलाव की मांग की, पाकिस्तान के समर्थन में उतरे

आकिब जावेद ने ब्रैड हॉग के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए एक पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘इनके हाथ में ट्विटर आ जाता है तो ये रूल ही नहीं देखते हैं. ये बस ट्वीट मार देते हैं. हमारी प्रोब्लम ये है कि गोरे ने लिखा है तो उसने पता किया ही होगा’.

READ More...  पहले पुरुष...अब महिला टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, चखाया हार का कड़वा स्वाद

हालांकि नियम के मुताबिक फ्री हिट हिट पर विराट का रन लेना बिल्कुल जायज था. आईसीसी ने इसे लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम को आज जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने एक बार फिर पाकिस्तान के लिए अच्छी पारी खेली. वहीं मोहम्मद वसीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.

Tags: Aaqib Javed, Brad Hogg, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Mohammad Nawaz, T20 World Cup, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)