e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a495e0a580 e0a495e0a58be0a4a0e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a49f
e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a495e0a580 e0a495e0a58be0a4a0e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a49f 1

गुरुग्राम. हरियाणा के पूर्व मंत्री राव धर्मपाल की कोठी से सटे एक मकान में युवक की हत्या के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 15 में हुई इस हत्या के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ भी रोष है. बताया जा रहा है कि बीते काफी समय से युवक चौकीदार के तौर पर इस घर पर काम कर रहा था जिसकी पहचान भूरा के तौर पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चेहरे और गर्दन के साथ ही अन्य हिस्सों पर नुकीली वस्तु से वार के घाव मौजूद हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अब मृतक के परिजन के साथ संपर्क कर रही है. साथ ही भूरा के जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिछले कुछ दिनों में इस घर में कौन कौन आया था. इसके लिए पुलिस आस पास के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है.

दो दिन पहले ही ई बीट सिस्टम
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ई बीट सिस्टम की शुरुआत कर स्मार्ट पुलिसिंग का दावा किया था. पुलिस कमिश्नर ने भी दावा किया था कि ई बीट सिस्टम में तैनात कॉन्‍स्टेबल सेक्टरों में खाली पड़े मकानों का पूरा डेटा इस व्यवस्‍था में अपलोड कर संवेदनशील इलाकों पर नजर रखेंगे. लेकिन दो दिन के बाद भी खाली पड़ी कोठी में चौकीदार की हत्या से अब पुलिस पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

READ More...  भीषण गर्मी के चलते आगरा में वाटर प्लांट में घुसा सांप, मचा हड़कंप

तीन साल से कर रहा था काम
भूरा इस कोठी में पिछले तीन साल से चौकीदार का काम कर रहा था. वहीं पास पड़ाेसियों का कहना है कि उसका व्यवहार भी सभी से अच्छा था और कभी किसी को कुछ संदिग्‍ध नहीं लगा. वो ज्यादातर कोठी में ही रहता था और कम ही बाहर निकला करता था. लोगों ने बताया कि कोठी में कम ही लोग आया करते थे और भूरा से मिलते कभी ज्यादा लोगों को नहीं देखा गया. अब पुलिस मामले में कोठी के मालिक से भी संपर्क कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्या की गुत्‍थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या की खबर के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और कोठी के बाहर स्‍थानीय लोगों की भीड़ लग गई. बाद में पुलिस ने सभी को समझाइश कर वहां से रवाना किया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:42 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)