इमामगंजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

धरना में शामिल पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ।
बालू उठाव के विरोध में इमामगंज के गांधी मैदान में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतनराम मांझी ने भी हिस्सा लिया। मौके पर उन्हाेंने कहा कि जन समस्या के समाधान के लिए वे असेंबली को भी ठप करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान जनप्रतिनिधि के लिए सर्वोपरि है। जानकारी हो कि बालू उठाव के विरोध में दर्जनों लोगों द्वारा पिछले एक सप्ताह से इमामगंज स्थित गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।
इस विरोध-प्रदर्शन को सही बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक जीतनराम मांझी ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि इस नदी से इमामगंज एवं बांकेबाजार प्रखंड में 25-30 पईन निकलता है। इससे यहां की खेती होती है। बालू उठाव के कारण नदी गहरी हो जाएगी तो सारे खेत बंजर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने खनन आयुक्त, खनन निदेशक एवं मुख्य सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारियों से बात की है।
अधिकारियों ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। निर्दोषों को झूठे केस में फंसाए जाने के मामले को लेकर श्री मांझी ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर डीएसपी से बात की है। डीएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि यदि निर्दोषों के विरुद्ध पुलिस द्वारा किए गए झूठे केस को वापस नहीं लिया जाता है। तो वे डीजीपी, गृह सचिव और मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)