e0a4aae0a583e0a4a5e0a58de0a4b5e0a580 e0a4b6e0a589 e0a495e0a58b e0a4b8e0a587e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0e0a58de0a4b8 e0a4a8

हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान.
पृथ्वी शॉ को साउथ अफ्रीका के बाद आगामी सीरीज के लिए भी बाहर का रास्ता.

नई दिल्ली. भारतीय टीम 2022 के अंत में तीन टी20 और तीन वनडे के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. उसके बाद टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों में होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने आज इन सभी मुकाबलों के लिए चार टीमों का ऐलान किया है.

दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन हैरान की बात यह है कि इन सभी टीमों में टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का नाम नहीं है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें मुंबई के खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया था. उस दौरान पृथ्वी ने मौका न मिलने पर निराशा भी जताई थी. पृथ्वी शॉ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Team India Against New Zealand

चेतन शर्मा ने पृथ्वी को लेकर दी सफाई

बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा से पृथ्वी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने पृथ्वी को जल्द मौका मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी में कोई कमी नहीं है वे हमारे साथ जुड़े हैं. उन्हें जल्द ही टीम में मौका दिया जाएगा.’

शुभमन गिल की भारतीय टीम में वापसी, हनुमा विहारी को दिखाया बाहर का रास्ता

असम के खिलाफ 46 गेंदो में जड़ा था शतक

READ More...  सनथ जयसूर्या ने भारतीयों को दिया न्योता, श्रीलंका भ्रमण पर क्यों बुलाया?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिलने पर पृथ्वी शॉ ने निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि वह लगातार वजन भी कम कर रहे हैं और रन भी बना रहे हैं इसके बावजूद टीम में मौका नहीं मिल रहा है. युवा बल्लेबाज ने हाल ही में मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ बतौर कप्तान 46 गेंदो में तूफानी शतक जड़ा था. उसके बाद पृथ्वी को टीम इंडिया में मौके का इंतजार था लेकिन इस बार भी उनका नाम 16 सदस्यीय टीम में नहीं है.

Tags: BCCI, Chetan Sharma, India vs new zealand, Prithvi Shaw, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)