
कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 76वां दिन है. रूस ने कई शहरों पर नए सिरे से हमले शुरू किए हैं. इस बीच कई देशों में रूस के खिलाफ विरोध भी तेज हो गया है. यूक्रेन युद्ध की वजह से पोलैंड में रूस के राजदूत सर्गेई एंड्रीव को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. सर्गेई बीते रोज वारसॉ में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके चेहरे पर लाल पेंट फेंक दिया. हालांकि, रूसी राजदूत ने संयम बनाए रखा और प्रदर्शनकारियों को कोई जवाब नहीं दिया.
दूसरी तरफ अमेरिका यूक्रेन को 40 अरब डॉलर भेजेगा. अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने इस मदद के लिए इजाजत दे दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 28 अप्रैल को यूक्रेन के लिए US कांग्रेस से 33 अरब डॉलर की सैन्य मदद मांगी थी.
इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के अब तक के 10 अपडेट…
रूस 9 मई को ओडेसा पर दो बार मिसाइल अटैक किया जिससे एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की मदद के लिए ऐतिहासिक लेंड-लीज एक्ट पर हस्ताक्षर किए.
डोनेट्स्क और लुहान्स्क ने यूक्रेन सेना रूस के 9 टैंक और 3 आर्टिलरी सिस्टम तबाह कर दिए. यहां रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश मोल्दोवा की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने राजधानी चिसीनाउ में प्रधान मंत्री नतालिया गवरिलिता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध का असर बहुत लंबे वक्त तक दिखाई देगा.
रूस से ऑयल इंपोर्ट बैन को लेकर यूरोपियन यूनियन में ही विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन उर्जा संकट का हवाला देते हुए EU के रूस से ऑइल इंपोर्ट बैन करने के प्रस्ताव पर साइन करने से इनकार कर दिया.
बीते रोज विक्ट्री डे पर लोगों को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा- ‘नाटो हमारी सीमा पर खतरा पैदा करना चाहता था. रूसी सेना यूक्रेन में अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रही है. रूसी सेना ने पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ सही समय पर और आवश्यक जवाबी कार्रवाई की है.’
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश रूस के साथ युद्ध को लेकर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेलेंस्की के हवाले से मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाए और युद्ध पर विराम लगाए.
करीब ढाई माह से रूस के साथ युद्धरत यूक्रेन के लिए चंदा जुटाया जा रहा है. इसी सिलसिले में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की जैकेट की लंदन में नीलामी की गई. उनके हस्ताक्षर युक्त यह ऊनी जैकेट गत गुरुवार को 90 हजार पाउंड या 1,11,000 लाख डॉलर (8,54,9,285 रुपये) में बिकी.
रूस के हमले से पूरी तरह तबाह हो चुके यूक्रेन को अब दुनियाभर से मदद मिल रही है. इस बीच कनाडा ने रविवार को यूक्रेन से आयात पर एक साल के लिए सभी व्यापार शुल्क हटा लिए हैं.
बड़बोलेपन के लिए पहचान बना चुके रूसी अंतरक्षि एजेंसी रॉसकॉस्मोस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन का कहना है कि परमाणु युद्ध हुआ तो रूस आधे घंटे में सभी नाटो देशों को खत्म कर देगा.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि मारियुपोल के प्लांट से 300 नागरिकों को निकाला गया है, लेकिन रूसी पक्ष का दावा 176 लोगों को निकालने का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 07:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)