e0a4aae0a58de0a4b0e0a4afe0a4bee0a497e0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b9e0a4bfe0a482e0a4b8e0a4be e0a495e0a587 e0a4aee0a4bee0a4b8e0a58d
e0a4aae0a58de0a4b0e0a4afe0a4bee0a497e0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b9e0a4bfe0a482e0a4b8e0a4be e0a495e0a587 e0a4aee0a4bee0a4b8e0a58d 1

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के अवैध मकान पर रविवार को बुलडोजर चला. हिंसा के मास्‍टरमाइंड के अवैध निर्माण पर पीडीए और पुलिस प्रशासन के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस दौरान उसके घर की सर्चिंग की गई जिसमें आपत्तिजनक सामान मिला है. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जावेद मोहम्मद के घर से अवैध असलहे और आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है और उसकी सूची बन रही है.

एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, इन आपत्तिजनक साहित्य और अन्य सामग्रियों को जांच में शामिल किया जाएगा. वहीं, दो अवैध असलहे जावेद मोहम्मद के घर से मिले हैं, उसमें एक 12 बोर, तो एक 315 बोर का तमंचा है. इसके अलावा कई कारतूस भी बरामद हुए हैं. इसके साथ कुछ अन्य कागज बरामद हुए हैं, जिनमें माननीय न्यायालय पर कुछ आपत्तिजनक और तल्ख टिप्पणी जावेद मोहम्मद के द्वारा की गई हैं. एसएसपी के मुताबिक, इन सभी तथ्यों को पुलिस की जांच में शामिल किया जाएगा, ताकि सबूतों के साथ अच्छी रिकवरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष सभी चीजों को पेश किया जा सके. साथ ही कहा कि जावेद मोहम्मद के घर से लिटरेचर और कई किताबें मिली हैं, उसके एक एक पन्ने की जांच की जाएगी.

हिंसा के मास्‍टरमांइड को लगा बड़ा झटका
प्रयागराज एसएसपी ने दावा किया है कि जावेद मोहम्मद के आलीशान मकान पर जो कार्रवाई की गई है, यह बड़ी बात है. ध्वस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये है जिसे नियम के अनुसार ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक जितने भी झंडे, पोस्टर, बैनर और कागजात मिले हैं, उनकी गहराई से पड़ताल की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे मंशा क्या थी. एसएसपी के मुताबिक, कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है और सबूत मिलने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्‍होंने कहा है कि पुलिस और प्रशासन का किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जो भी क्रिमिनल माइंड सेट का होगा और जो छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों को उकसाने में शामिल होगा, उसको पुलिस कतई नहीं छोड़ेगी.

READ More...  पटना में होने जा रही भाजपा के सातों मोर्चों की ऐतिहासिक बैठक, तैयारी में जुटी पार्टी

डीएम संजय खत्री ने कही ये बात
वहीं, डीएम संजय खत्री ने कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. शासन को किसी भी अवैध निर्माण, अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पिछले काफी समय से शहर के विकास को लेकर और माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जा रही है. उनके मुताबिक, विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने कहा है कि जावेद मोहम्मद के मामले में भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण में विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि जितनी भी अवैध गतिविधियां हैं या फिर अवैध निर्माण हैं, उनके खिलाफ शासन प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रखेगा. डीएम के मुताबिक, जो भी उपद्रवी तत्व हैं,उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के एक अधिकारी ने बताया कि जावेद के जेके आशियाना, करेली स्थित दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी मशीन और भारी संख्या में पुलिस बल सुबह साढ़े दस बजे ही करेली थाने पर पहुंच गए और दोपहर करीब एक बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई. शाम पांच बजे तक दो जेसीबी मशीन और एक पोकलैंड की मदद से पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले जावेद के परिजनों ने घर के जरूरी सामान पड़ोसी की छत के जरिए हटा लिए थे. उन्होंने बताया कि जावेद का मकान पीडीए से नक्शा पास कराए बगैर बनाया गया था जिसके लिए उसे 10 मई, 2022 को नोटिस जारी किया गया था और उसे अपना पक्ष रखने के लिए 24 मई, 2022 की तिथि आबंटित की गई थी. निर्धारित तिथि पर जावेद या फिर उनका वकील नहीं आया और ना ही कोई अभिलेख प्रस्तुत किया गया, इसलिए 25 मई को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया.

READ More...  बिहार का सभ्यता द्वार: गेटवे ऑफ इंडिया से 6 फुट तो गोलघर से 3 फुट ऊंचा, दिखता है प्राचीन गौरव का अनुभव कराता इतिहास

गौरतलब है कि प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और बवाल के मामले में प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर 68 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है, जिसमें 64 वयस्कों को नैनी सेंट्रल जेल और चार नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. उसके बाद 23 अन्य को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ सबूत देखे जा रहे हैं. एसएसपी के मुताबिक, अब तक कुल 91 लोगों को लेकर कार्रवाई की गई है.

Tags: Allahabad news, UP police, UP Violence

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)