e0a4aae0a58de0a4b0e0a4bee0a49ae0a580 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a588e0a4b0e0a4be e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58d
e0a4aae0a58de0a4b0e0a4bee0a49ae0a580 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a588e0a4b0e0a4be e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58d 1

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश की पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने पैरा केनो वर्ड कप में इतिहास रचते हुए भारत को कास्य पदक दिलाया है.इस प्रतियोगिता का आयोजन पौलेंड के पोजनन शहर में किया गया है. प्राची ने महिलाओं के 200 मीटर वीएल-2 इवेंट में यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही. इसी के साथ प्राची यादव भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले भी प्राची टोक्‍यो पैरालंपिक में सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं थी.

प्राची ने 1:04.71 सेकंड्स की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज पदक पर कब्जा जमाया. कनाडा की ब्रिआना हेनेसी प्राची से आगे रही और 1:01.58 सेकंड की टाइमिंग के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की सुजैन साइपेल ने 1:01.54 सेकंड की टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में यह अब तक की सबसे बेहतर परफॉर्मेंस है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 26 मई को हुई थी.

प्राची यादव छोटे तालाब पर पिछले चार सालों से कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं. टोक्‍यो पैरालंपिक के लिए प्राची ने लॉक डाउन में भी स्पेशल परमिशन लेकर अपनी ट्रेनिंग जारी रखी थी. प्राची के कोच मयंक ठाकुर ने उनके प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए और तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत मेहनती हैं और अपना पूरा ध्‍यान उन्होंने खेल पर ही फोकस करती हैं.

वहीं बात करें अगर पुरुष वर्ग की तो 200 मीटर रेस के वीएल 2 इवेंट में मंजीत सिंह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. एक अन्य खिलाड़ी जयदीप ने भी 200 मीटर रेस में वीएल 3 इवेंट में भाग लिया और बढ़िया प्रदर्शन करते हुए जयदीप भी सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहे. टीम के कोच राहुल बुधोलिया हैं.

READ More...  आखिर ये क्या है माजरा? इंग्लिश खिलाड़ी अपनी चेयर लेकर मैदान से बाहर क्यों जाने लगे, जानिए सब

Tags: Khel News, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)