e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a497e0a58de0a4a8e0a587e0a482e0a49f e0a486e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a495e0a58b
e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a497e0a58de0a4a8e0a587e0a482e0a49f e0a486e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a495e0a58b 1

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में करीना-आमिर के साथ मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य ( Naga Chaitanya) भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म प्रमोशन के बहाने करीना अपनी अपकमिंग फिल्म, बॉलीवुड करियर से लेकर अपनी पर्सनल बातों को मीडिया के सामने रख रही हैं और इस तरह वह खूब वाहवाही बटोर रही हैं. इसी बीच बेबो ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के बारे में बात की, जो एक इंटरनेट सनसनी है.

आपको बता दें कि तैमूर अली खान अपने जन्म से ही मीडिया में छाए हुए हैं. वह भले ही अभी पांच साल के हो गए हैं लेकिन वह अपनी क्यूट हरकतों से फैंस का दिन बना दिया करते हैं. यही वजह की उनकी एक झलक भी यदि सामने आ जाती है तो वह सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाया करती है. इतना ही नहीं हर बार जब वह बाहर निकलते हैं, तो पपराज़ी उनके ऊपर गदगद हो जाते हैं.

तैमूर सझता है कि उसके मॉम-डैड फेमस हैं
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में जब करीना कपूर खान से पापराज़ी कल्चर और उनके बच्चों पर इसके प्रभाव के बारे में पूछा गया तो बेबो ने यह भी खुलासा किया कि तैमूर उससे पूछता है कि पपराज़ी उसकी तस्वीरें क्यों क्लिक करते हैं? उन्होंने ये भी कहा कि उनका बेटा समझता है कि उसके मॉम-डैड काफी फेमस हैं, लेकिन वह नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, करीना ने कहा, “वह (तैमूर) कहा, ‘मैं मशहूर नहीं हूं’ और मैंने कहा ‘हां, तुम नहीं हो. तुम्हें अभी लंबा सफर तय करना है. तुम सिर्फ एक बच्चे हो.’ वह यह जानता है और लोगों को यह जानना चाहिए.”

READ More...  इन 10 हॉलीवुड स्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों में लगाया एक्टिंग का तड़का, यादगार हैं हीरोइन्स के साथ रोमांटिक सीन

आलिया को मिली करीना से सलाह!
बातचीत में करीना ने अपने भाई रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट के बारे में भी बताया, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं. करीना की तरह ही आलिया भी सोशल मीडिया के जमाने में अपने बच्चे पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं. इस बारे में बात करते हुए करीना ने आलिया को सलाह के तौर पर कहा कि उन्हें भी इसके साथ रहना सीखना होगा.

Tags: Aamir khan, Alia Bhatt, Kareena kapoor, Laal Singh Chaddha, Taimur Ali Khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)