e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4ae e0a49ae0a58be0a4aae0a4a1e0a4bce0a4be e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aae0a4a8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a4a7e0a4a8
e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4ae e0a49ae0a58be0a4aae0a4a1e0a4bce0a4be e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aae0a4a8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a4a7e0a4a8 1

प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) के निधन की खबर आई तो बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों के साथ-साथ आम लोग हैरान और दुखी हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम चोपड़ा के पास आज सुबह से ही उनकी खैरियत जानने के लिए कॉल और मैसेज आ रहे हैं. फोन करने वाले पूछ रहे हैं कि वे जिंदा है या नहीं.

कुछ शरारती तत्व बॉलीवुड हस्तियों की झूठी मौत की खबर फैला रहे हैं. ईटाइम्स ने प्रेम चोपड़ा से बात की. एक्टर ने बताया, ‘यह सैडिज्म है और क्या है! कोई गलत तरीके से लोगों को यह बताकर आनंद प्राप्त कर रहा है कि मैं अब नहीं हूं, लेकिन यहां मैं आपसे बात कर रहा हूं, बिल्कुल स्वस्थ और प्रसन्न हूं.’

प्रेम चोपड़ा ने झूठी खबरों को रोकने पर दिया जोर
प्रेम चोपड़ा आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे सुबह से इस तरह की कितनी कॉल आई हैं. राकेश रोशन ने मुझे फोन किया. अमोद मेहरा (ट्रेड एनालिस्ट) ने फोन किया. मुझे आश्चर्य है कि मेरे साथ ऐसा किसने किया. साथ ही, मैं आपको बता दूं कि किसी ने ऐसे ही मेरे निधन की झूठी खबर फैलाई थी. ऐसा ही कुछ, मेरे करीबी दोस्त जीतेंद्र के साथ हुआ था. ऐसा लगभग चार महीने पहले हुआ था. इसे तुरंत रोकने की जरूरत है.’

प्रेम चोपड़ा थे कोविड-19 से पीड़ित
प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा इस साल जनवरी में अस्वस्थ थे. दोनों कोविड-19 से पीड़ित थे. उन्हें मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें डॉ. जलील पार्कर की देखरेख में रखा गया था. दोनों अब बिल्कुल ठीक हैं.

READ More...  'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज से पहले रणबीर कपूर की बढ़ी मुश्किलें, पुराने VIDEOS ने नाक में किया दम

लोग जांच-पड़ताल किए बिना झूठी खबरों को फैला रहे
वेब पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘सोशल मीडिया का इस्तेमाल अक्सर गलत जानकारी फैलाने और लोगों को किसी ऐसी चीज पर विश्वास करने के लिए, धोखा देने के लिए किया जा रहा है जो पूरी तरह से फर्जी है. लोग रुककर तथ्यों की जांच नहीं करते हैं और इस तरह की खबरों को फैलाते हैं जो वे सुनते हैं, पढ़ते हैं या देखते हैं. यह ऐसा समय है, जब लोगों को आत्मावलोकन करना चाहिए.’

Tags: Bollywood actors, Death

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)