e0a4aae0a58de0a4b2e0a580e0a49c e0a49ce0a4bee0a4a8 e0a4ace0a49ae0a4be e0a4b2e0a58b e0a4aee0a588e0a482 e0a486e0a4aae0a495e0a4be
e0a4aae0a58de0a4b2e0a580e0a49c e0a49ce0a4bee0a4a8 e0a4ace0a49ae0a4be e0a4b2e0a58b e0a4aee0a588e0a482 e0a486e0a4aae0a495e0a4be 1

हाइलाइट्स

सीरिया में आया भीषण भूकंप, कई इमारतें हुईं धराशायी
अब मलबों में जिंदा लोगों की तलाश में हो रही
राहत और बचाव कर्मियों ने बचाया मलबे में फंसे बच्‍चों को

दमिश्क. तुर्किए (तुर्की) और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप (Deadly Earthquake) की वजह से हजारों लोगों की जान चली गई है. यहां 4000 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है तो 5500 से ज्‍यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं. यहां के उप राष्‍ट्रपति नजह अल-अत्तर ने कहा है कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है, जबकि हम मलबों में लोगों की तलाश कर रहे हैं. इसी दौरान राहत और बचाव कर्मियों को मलबे के ढेर में दो मासूम बच्‍चे दिखाई देते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

इस वीडियो में मासूम बच्‍चा अपने बचाने वाले से कुछ कह रहा है. यह संवाद भी मार्मिक है. वायरल वीडियो में मलबे में दबा हुआ बच्‍चा कहता है कि ‘प्लीज मेरी जान बचा लो, मुझे बाहर निकालो, मैं आपका गुलाम बन जाऊंगा..’ भूकंप से तबाही के बीच सीरिया (Syria) से दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आ  रही है. सोशल मीडिया में इसको लेकर कई वीडियो सामने आए हैं. सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद हालात नाजुक बने हुए हैं. यहां मलबे के ढेर में लोगों की तलाश की जा रही है. भूकंप के बाद आने वाले हल्‍के ऑफ्टर शॉक्‍स से बार-बार धरती हिल रही है.

दोनों देशों में राहत और बचाव कार्य जारी
तुर्किये और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण दोनों देशों में अब तक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यहां हर ओर मौत का मातम पसरा है. मलबे में अब जिंदा दबे लोगों की तलाश की जा रही है.

Tags: Social media, Syria, Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  कनाडा सरकार बंदूकों की खरीद-बिक्री पर लगाएगी लगाम, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पेश किया विधेयक