
चंडीगढ़. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद टी-शर्ट पहनने को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में ‘फटे कपड़ों में कांपती. हुई तीन गरीब लड़कियों से मिलने के बाद मार्च के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया. राहुल ने कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सफेद टी-शर्ट क्यों पहन रखी है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती. मैं आपको कारण बताता हूं. जब यात्रा शुरू हुई थी. केरल में, मौसम गर्म और उमस भरा था, लेकिन जब हमने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया, तो थोड़ा ठंडा था.’
हरियाणा के अंबाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं. जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे कांप रही थीं क्योंकि उन्होंने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे। उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मैं नहीं कांपूंगा, तब तक टी-शर्ट ही पहनूंगा.’ गांधी ने कहा कि वह उन लड़कियों को एक संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं कांपने लगूंगा, तब मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा. मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है, तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी.’
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की प्रशंसा करने वाले अपने पार्टी नेताओं को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि कांग्रेस को पहले खुद को एकजुट करना चाहिए. टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और विधायक चिरंजित चक्रवर्ती का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना करना उनका निजी विचार है.
सिन्हा ने आज कहा था कि गांधी विपक्षी खेमे में “प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे अग्रणी” बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा हाल के दिनों की “सबसे ऐतिहासिक” यात्रा है और इसकी तुलना नब्बे के दशक में हुई लालकृष्ण आडवाणी की राम रथ यात्रा से की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi amit shah
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 00:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)