e0a4abe0a4bfe0a4a8e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a580 pm e0a4b8e0a4a8e0a4be e0a4aee0a4b0e0a580e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4a1e0a58d
e0a4abe0a4bfe0a4a8e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a580 pm e0a4b8e0a4a8e0a4be e0a4aee0a4b0e0a580e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4a1e0a58d 1

हेलसिंकीः फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का ड्रग टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है. हाल ही में सना का अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर वह विवादों में घिर गई थीं. विपक्षी नेताओं का आरोप था कि फिनलैंड की पीएम सना मरीन पार्टी के दौरान नशे में डांस कर रही थीं. उन्होंने सना मरीन से अपना ड्रग टेस्ट करवाने की मांग की थी.

सना मरीन ने पहले अपना ड्रग टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपने खर्चे पर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि, वह पहले भी सफाई दे चुकी थीं कि उन्होंने पार्टी के दौरान किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया था. फिनलैंड की प्रधानमंत्री के स्पेशल एडवाइजर आइडा वलीन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को इस बारे में बताया कि ड्रग्स टेस्ट के लिए सना मरीन का यूरीन सैंपल लिया गया था. उनके सैंपल में किसी भी तरह के ड्रग्स के सबूत नहीं मिले हैं.


वीडियो पब्लिक होने से दुखी थीं सना मरीन
गौरतलब है कि फिनलैंड की पीएम सना मरीन का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह अपने कुछ दोस्तों संग डांस करती हुई नजर आ रही थीं. इस वायरल वीडियो को लेकर वह न सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में आ गईं, बल्कि विपक्षी नेताओं के निशाने पर भी आ गई थीं. पीएम सना मरीन ने कहा था कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि पार्टी में उनका वीडियो बनाया जा रहा था, लेकिन वह इस बात से दुखी हैं कि किसी ने इसे सार्वजनिक कर दिया. सना मरीन ने कहा था, हां मैंने पार्टी की, गाना गाया और डांस भी किया. ये सब करना गैरकानूनी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा था कि अपने अब तक के जीवनकाल में उन्होंने कभी ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगाया.

READ More...  नाइजीरिया में किसानों और चरवाहों में इस वजह से हुआ खूनी संघर्ष, 23 लोगों की गई जान

दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम हैं सना मरीन
फिनलैंड के विपक्षी नेता रीका पूर्रा ने कहा था कि पीएम सना मरीन का ड्रग टेस्ट कराना चाहिए. फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. वह पहले भी कई पार्टियों में दोस्तों संग मस्ती करती नजर आ चुकी हैं. कोरोना काल में भी पार्टी करने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी. सना मरीन को एक जर्मन न्यूज आउटलेट Build की ओर से दुनिया की सबसे कूलेस्ट पीएम बताया गया था.

Tags: Drugs Problem, Finland, International news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)