e0a4abe0a4bfe0a4b0e0a58be0a49ce0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6e0a483 e0a4a6e0a581e0a495e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a495e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587
e0a4abe0a4bfe0a4b0e0a58be0a49ce0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6e0a483 e0a4a6e0a581e0a495e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a495e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

फिरोजाबाद जिले के जसराना थाने क्षेत्र में स्थित दुकान में आग लग गई.
घर और दुकान में आग लगने से 3 बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई.
घर और दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए 18 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं.

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद जिले में आने वाले पाढ़म के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गयी जिसमें छह लोगो की मौत हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया, ‘आग ने दुकान के ऊपर बने मकान में एक ही परिवार के नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

जसराना थाने क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर की थी. तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है. आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी,एटा और फिरोजाबाद से अग्निशमन की 18 गाड़ियों को लगाया गया था. इसके अतिरिक्त 12 थानों की पुलिस भी बचाव कार्य में लगी थी. उन्होंने बताया कि करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के अनुसार, आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और आग ने दुकान के ऊपर बने दुकानदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. बचाव अभियान अब भी जारी है और यह देखा जा रहा है कि मकान में कोई और तो फंसा नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान और उसके ऊपर बने घर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

READ More...  लड़की के कान में हो रही थी हलचल, डॉक्टर ने जांच की तो मुंह फाड़ कर बाहर निकला छोटा सांप, देखें VIDEO

Tags: Firozabad News, Uttar pradesh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)