e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4aee0a495e0a4bee0a4b0 e0a485e0a4b5e0a4bfe0a4a8e0a4bee0a4b6 e0a4a6e0a4bee0a4b8 e0a495e0a58b e0a4aee0a4bf
e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4aee0a495e0a4bee0a4b0 e0a485e0a4b5e0a4bfe0a4a8e0a4bee0a4b6 e0a4a6e0a4bee0a4b8 e0a495e0a58b e0a4aee0a4bf 1

हाइलाइट्स

गृहमंत्री अमित शाह के साथ भ्रष्ट आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो शेयर की थी
भ्रम फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अहमदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो ट्विटर पर डालने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए फिल्मकार अविनाश दास को यहां अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल गई.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम. वी. चौहान ने दास को इस शर्त के साथ जमानत दी कि जब तक आरोपपत्र दायर नहीं हो जाता तब तक उन्हें हर महीने के पहले सप्ताह के दौरान अहमदाबाद अपराध शाखा के सामने उपस्थित होना होगा. अपराध शाखा ने ने दास को मुंबई स्थित उनके आवास से एक दिन पहले हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया था.

अविनाश दास ने गृहमंत्री अमित शाह और IAS पूजा सिंघल की एक साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दरअसल आईएएस पूजा स‍िंघल को करोड़ों के घोटाले के मामले में ED ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में पूजा की तस्‍वीर गृहमंत्री के साथ शेयर करने के चलते निर्देशक अव‍िनाश दास को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 23:13 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Odisha: कस्टमर ने की खाने की कंप्लेन तो होटल मालिक ने फेंका खौलता तेल, ग्राहक की हालत गंभीर