e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a4ace0a58de0a4b0e0a4b9e0a58de0a4aee0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 20 e0a4ae
e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a4ace0a58de0a4b0e0a4b9e0a58de0a4aee0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 20 e0a4ae 1

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र ने विवादों के बाद भी अच्छा व्यापार किया है. फिल्म ने शुक्रवार के साथ शनिवार और रविवार को भी भरपूर कमाई की है. साथ ही दर्शकों का भी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. थियेटर्स में लगातार भीड़ बढ़ रही है.

इसके साथ ही इस फिल्म में किए गए 20 मिनट के कैमियो से शाहरुख खान ने भी लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी है. शाहरुख खान ने इस फिल्म में मोहन भार्गव नाम के साइंटिस्ट का रोल निभाया है. महज 20 मिनट के रोल में शाहरुख ने शानदार एक्टिंग दिखाकर यह साबित कर दिया कि अभी भी वे किसी से कम नहीं हैं. फैंस को भी शाहरुख का किरदार काफी पसंद आया है.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस ने शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे. #ShahRukhKhan और #SRK भी लगातार ट्विटर पर ट्रेंड चलता रहा. सोशल मीडिया पर लोगों ने शाहरुख खान के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. साथ ही फैंस ने ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से भी अगले पार्ट में शाहरुख खान को लेने की मांग की है.

फिल्म ने किया जोरदार व्यापार
बता दें कि ब्रह्मास्त्र फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने ग्लोबली अब तक करीब 160 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. साथ ही भारत में इसकी कमाई 77 करोड़ के लगभग बताई जा रही है. बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मॉनी रॉय मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किया है.

Tags: Aalia bhatt, Actor Shahrukh Khan, Brahmastra movie, Ranbir kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर कसा तंज, कहा-‘The Myth’ के ऑडिशन को लेकर बोलती हैं झूठ’