
नई दिल्ली. एक फिल्म ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बेहद भावुक कर दिया. “777 चार्ली” फिल्म देखने के बाद वे इतने भावुक हो गए कि वे अपने आंसू को भी नहीं रोक सके. रोते हुए उन्होंने इस फिल्म के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें कही. इस फिल्म एक कुत्ते और एक आदमी के बीच अप्रत्याशित लेकिन अपरिहार्य बंधन को दिखाया गया है जो अपनी नकारात्मक और एकाकी जीवन शैली के साथ पवित्र संबंध में बंध गए हैं. इस फिल्म को देखने के बाद कर्नाटक के सीएम को अपना वो प्यारा डॉग स्नूबी (Snooby) याद आ गया जिसकी मौत पिछले साल हो गई थी.
अभिनेता रक्षित शेट्ठी की जमकर तारीफ
कन्नड़ फिल्म 777 चार्ली 10 जून को रिलीज हुई है. पीटीआई के मुताबिक बसवराज बोम्मई ने इस फिल्म के बारे में कहा, रक्षित शेट्टी का किरदार बेहद अहम है. उन्होंने शानदार अभिनय किया है. इस किरदार को निभाना आसान नहीं था. अगर चार्ली और रक्षित के किरदार की भावनाओं को जोड़कर देखा जाए तो उनका अभिनय बेमिसाल था. इस फिल्म को सीएम बोम्मई के लिए सोमवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म को पहले दिन से ही बहुत तारीफें मिल रही हैं और पहले ही दिन इसने 6 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इंसान और जानवर के बीच सौ फीसदी तालमेल
बोम्मई ने फिल्म देखने के बाद कहा, इस फिल्म में एक इंसान और एक जानवर के बीच भावनाओं के साथ सौ फीसदी तालमेल बिठाया गया है. खासकर कुत्ते की भावनाओं के साथ, जब वह सिर्फ अपनी आंखों अपनी भावनाओं का इजहार करता है. उन्होंने कहा, यह फिल्म शानदार है और हर किसी को देखना चाहिए. बोम्मई ने कहा, मैं हमेशा इस बारे में बात करता रहता हूं कि यह बिना शर्त वाला प्यार होता है, जो एकदम पवित्र है. इस सिनेमा के माध्यम से रक्षित शेट्टी और चार्ली ने प्यार में पवित्रता लाई है.
फिल्म देखते हुए भी रोये
ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में रिपोर्टर से बात करते हुए सीएम बोम्मई बेहद अभिभूत हो जाते हैं. और अपने वाक्यों को समाप्त करने के लिए कई बार विराम लेना पड़ता है. वे अपने आंसूओं को हाथ से पोंछते भी दिखाई देते हैं. फिल्म को देखते हुए भी वे कई बार अपने आंसूओं को पोंछते हुए दिखाई देते हैं. फिल्म 777 चार्ली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, उनकी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. माननीय मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हमारी फिल्म को देखने आए और इतना प्यार दिया कि यह हमारे आभार व्यक्त करने से भी कहीं आगे की चीज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Basavaraj Bommai, Film, Karnataka
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 20:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)