
कतर. फुटबॉल विश्व कप के आयोजक फीफा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि रविवार को कतर में टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विश्व शांति का संदेश साझा किया जाए. सीएनएन ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की फाइनल मुकाबले से पहले क़तर के स्टेडियम में प्रशंसकों को वीडियो के माध्यम से एक संदेश देना चाहते थे, लेकिन फीफा के जवाब से उन्हें काफी हैरानी हुई. हालांकि, सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन और खेल के शासी निकाय के बीच बातचीत अभी भी जारी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बार-बार सरकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विश्व मंच पर शांति और सहायता की अपील की है, जिसमें इजरायल की संसद, अमेरिकी सांसदों, ग्रैमी अवार्ड्स, कान फिल्म महोत्सव और जी20 शिखर सम्मेलन शामिल हैं. जेलेंस्की ने सीन पॉल और डेविड लेटरमैन सहित विभिन्न पत्रकारों और प्रसिद्ध मनोरंजनकर्ताओं के साथ साक्षात्कार और बातचीत भी की है.
दूसरी ओर, फीफा कतर में अपने टूर्नामेंट से राजनीतिक संदेश को बाहर रखने के लिए अधिक गहराई में चला गया है. सीएनएन के मुताबिक, एलजीबीटीक्यू लोगों और प्रवासी श्रमिकों के लिए कतर का जो रवैया रहा वरिल्ड कप शुरू होने के हफ्ते बाद तक सुर्खियों में रही. इस पर, फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो ने एक विस्फोटक तीखा जवाब देते हुए यूरोप और पश्चिमी देशों पर पाखंड का आरोप लगाया था.
फीफा ने खिलाड़ियों को इंद्रधनुष-थीम वाले भेदभाव-विरोधी आर्मबैंड पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया और प्रशंसकों को खेलने व अन्य राजनीतिक संदेश देने वाली टीमों के अलावा झंडे दिखाने से रोक दिया. हालांकि, विश्व कप के आयोजकों ने फिलीस्तीनी ध्वज के लिए एक अपवाद बनाया है, जो मुख्य रूप से खेलों के दौरान प्रदर्शित किया गया है.
बता दें कि यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस की टीम को टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया था. रूसी सेना हाल के सप्ताहों में यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर मिसाइल बैराज से हमला कर रही है, ताकि सर्दियों के दौरान यूक्रेनी लोगों को भयानक ठंड का सामना करना पड़े. 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले दोहा के लुसैल स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अर्जेंटीना और फ्रांस एक-दूसरे से भिड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Russia, Ukraine
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 18:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)