
हाइलाइट्स
मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के समन्वयक रमेश केरे पाटिल ने खुदकुशी करने की कोशिश की.
रमेश केरे पाटिल ने फेसबुक लाइव के दौरान अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया.
रमेश केरे पाटिल ने मांग की है कि जिन्होंने उनको बदमाश करने की कोशिश की है, उनपर कार्रवाई हो.
मुंबई. मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के समन्वयक रमेश केरे पाटिल ने संगठन को तोड़ने के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत के दौरान जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि केरे पाटिल को भायखला के जे जे अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है. भ्रष्टाचार के आरोपों और मराठी समुदाय के लिए शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में आरक्षण पाने के लिए आंदोलन में सबसे आगे रहे एमकेएम को तोड़ने के प्रयासों के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप कथित तौर पर इस घटना के केंद्र में है.
केरे पाटिल ने जहर खाने से पहले ऑडियो क्लिप में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया और इसकी गहन जांच कराने की मांग भी की. फेसबुक पर लाइव बातचीत के दौरान केरे पाटिल ने कहा, ‘मैंने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण और मराठा छात्रों के लिए न्याय के लिए काम किया है. मैंने जो कुछ भी किया है वह मेरे समुदाय के लिए है और मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया.’ रमेश केरे पाटिल ने जहर खाने से पहले अपने ऊपर लगे विभिन्न आरोपों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, ‘पिछले 20 सालों से मैं मराठा समुदाय में विभिन्न मुद्दों पर लड़ रहा हूं. मैंने कभी समाज को बेचने का काम नहीं किया. चंद्रकांत पाटिल से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों ने मुझ पर गंभीर आरोप लगाए. लेकिन मैंने कभी किसी से एक रुपया नहीं लिया,’ केरे पाटिल ने कहा. ‘मराठा मार्च में हुए आर्थिक लेन-देन की जांच की जानी चाहिए और संबंधित लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने चाहिए. रमेश केरे पाटिल ने भी मांग की है कि झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra
FIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 22:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)