e0a4abe0a587e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bfe0a4b5e0a4b2 e0a4b8e0a580e0a49ce0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4aee0a4bee0a4b0
e0a4abe0a587e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bfe0a4b5e0a4b2 e0a4b8e0a580e0a49ce0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4aee0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

महिंद्रा ने अगस्त 2022 में 87 फीसगी सेल्स ग्रोथ दर्ज की.
हुंडई ने भी अगस्त में पॉजिटिव सेल ग्रोथ हासिल की.
हुंडई की मंथ ऑन मंथ सेल में मामूली गिरावट आई.

नई दिल्ली. एसयूवी की बढ़ती मांग ने महिंद्रा, टाटा, किआ और हुंडई को अगस्त 2022 के महीने में प्रभावशाली बिक्री करने में मदद की है. हुंडई ने इयर ऑन इयर के लिहाज से 5.67 की सेल्स ग्रोथ हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. महिंद्रा ने भी सेल के मामले में काफी शानदार प्रदर्शन किया और तगड़ी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की.

हुंडई की सेल
हुंडई ने घरेलू और निर्यात दोनों ही बाजारों में पॉजिटिव सेल्स ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने अगस्त 2022 में 49,510 यूनिट्स की सेल की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 48,866 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी का निर्यात 12,200 से 12,700 तक पहुंच गया. कंपनी ने एक्सपोर्ट्स में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. हालांकि, हुंडई की मंथ ऑन मंथ (MoM) घरेलू बिक्री में 1.96 फीसदी की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें : अगस्त में खूब बिके TVS के टू वीलर्स, सुजुकी की बाइक्स की भी बढ़िया सेल

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक, तरुण गर्ग ने कहा, ‘सेमीकंडक्टर की स्थिति में लगातार सुधार के साथ, ओणम और गणेश चतुर्थी के साथ भारत में शुरू हुए फेस्टिवल सीजन में अपने प्रिय ग्राहकों को सर्विस देना हम जारी रखेंग. हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai TUCSON को बेहतरीन बुकिंग नंबरों के साथ ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली है.’

यह भी पढ़ें : नए अवतार में आईं Kwid, Kiger और Triber, लिमिटेड एडिशन मॉडल में क्या है खास ?

READ More...  Indian Railways: यूपी-ब‍िहार, राजस्‍थान की इन ट्रेनों को रेलवे ने 21 जुलाई तक क‍िया कैंस‍िल, देखें पूरा शेड्यूल

87 फीसदी बढ़ी महिंद्रा की सेल
महिंद्रा को एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन और थार को भारत में लगातार शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल 29,856 यूनिट्स की सेल की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15,973 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने इयर ऑन सेल में 87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. महिंद्रा ने अगस्त 2022 में 336 कारें और वैन भी बेची हैं. Mahindra जल्द ही देश में Scorpio N की डिलिवरी शुरू करेगी. कंपनी करीब 2.5 लाख एसयूवी के ऑर्डर ले चुकी है जिनकी डिलिवरी अभी पेंडिंग है. XUV700 और Thar के लिए फिलहाल 2 साल तक का वेटिंग पीरियड है. हाल ही में लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-एन के लिए वेटिंग पीरियड 1 साल से ज्यादा पहुंच गया है.

Tags: Car Bike News, Hyundai, Mahindra and mahindra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)