मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ सेलेब्स की बचपन की फोटो नजर आती हैं. उन तस्वीरों पर फैंस रिएक्ट भी करते हैं. बीते कुछ समय से सेलेब्स की बचपन की फोटो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस के लिए इन तस्वीरों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये उनके फेवरेट स्टार की फोटो है. इन दिनों बॉलीवुड की एक और बड़ी एक्ट्रेस की फोटो सुर्खियां बटोर रही हैं. सामने आई इस फोटो को देखकर लोगों के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ये कौन सी एक्ट्रेस हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है, जो फैंस इस फोटो को देखकर तस्वीर में नजर आ रही एक्ट्रेस के बारे में जानना चाह रहे हैं. लोग अक्सर अपने चहीते स्टार्स से जुड़ी हर जानकारी के लिए एक्साइटेड रहते हैं. उनके बारे में हर बात जानना चाहते हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशन दोनों ही लाइफ के बारे में फैंस जानने के लिए एक्साइटेड रहते है. फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की फिल्मों की अपडेट को जानने के लिए भी काफी एक्टिव रहते हैं. अब हाल ही फोटो में दिख रही इस बच्ची के बारे में भी जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है.
राज घराने से रखती हैं ताल्लु्क
90 दशक में फैंस के दिलों पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस जो फोटो में नजर आ रही हैं, कोई और नहीं बल्कि अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. नेपाली मूल की इस एक्ट्रेस ने अपने दौर में नेपाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपना हुनर आजमाया है. मनीषा भरतनाट्यम और मणिपुरी डांस में दोनों में ही माहिर हैं. 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में जन्मी मनीषा के पिता नेपाल राजीनीति में कैबिनेट मंत्री हैं. वह नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं.

(फोटो साभार: [email protected]_koirala)
एक्टर नहीं, डॉक्टर बनना चाहती थीं
मनीषा कोइराला ने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था. वह तो बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखा करती थीं. लेकिन मॉडलिंग करने के बाद उनके लिए एक्टिंग की दुनिया के दरवाजे खुल गए और डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली मनीषा एक्ट्रेस बन गईं. अपने अब तक के करियर में मनीषा ने हर बड़े स्टार्स के साथ काम किया. रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर के साथ काम करने के बाद तो उनके अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं. हालांकि नाना पहले से शादीशुदा थे और मनीषा से 20 साल बड़े भी थे. उस दौर में दोनों के रिलेशन में होने की बात आग की तरह फैल गई थी.
बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ में तो मनीषा कोइराला का कोई सानी नहीं था. लेकिन पर्सनल लाइफ उनकी कुछ खास सफल नहीं हो पाई थी. मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैंन सम्राट दहाल से 19 जून 2010 को शादी की थी. लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी और दोनों की राहें साल 2012 में अलग हो गई और कपलने तलाक ले लिया.
जानकारी के लिए बता दें कि अपने एक्टिंग करियर में मनीषा कोइराला ने ‘मुम्बई एक्स्प्रेस’, ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘इंसानियत के देवता’, ‘यलगार’, ‘सौदागर’, ‘मिलन’, ‘दुश्मनी’, ‘अनोखा अंदाज’, ‘यूंही कभी’, ‘लाल बादशाह’, ‘कच्चे धागे’, ‘कारतूस’, ‘जय हिन्द’, ‘लावारिस’, ‘मन’, ‘ताजमहल’,’कंपनी’,’जानी दुश्मन’, ‘लज्जा’, ‘चैम्पियन’, ‘खौफ़’ और ‘बागी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Manisha Koirala
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 16:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)