
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ‘खिलाड़ी कम मार्गदर्शक’ की भूमिका के लिए त्रिपुरा से बातचीत कर रहे हैं. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. दाएं हाथ के बल्लेबाज साहा का बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) से भी विवाद हो गया था. साहा ने हाल में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया था.
इस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘वह त्रिपुरा के लिए ‘खिलाड़ी कम मेंटॉर’ की भूमिका निभाना चाहते हैं. वह त्रिपुरा में शीर्ष परिषद के कुछ सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. पहले उन्हें कैब से और फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनापत्ति पत्र हासिल करना होगा, तभी यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है.’
यह भी पढ़ें:‘क्रिकेट मैच से ज्यादा दबाव था…’ शादी के बाद दीपक चाहर ने डांस VIDEO शेयर कर क्यों कहा ऐसा? जानिए
गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका
गुजरात टाइटंस के इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले साहा से इस पर बात नहीं हो सकी. साहा ने कहा में बंगाल क्रिकेट टीम से रिश्ता तोड़ने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने साफ कर दिया था कि रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले के लिए भी अगर उन्हें बंगाल की टीम में चुना जाता है, तो भी वो इस सीजन में इस टीम की तरफ से नहीं खेलेंगे.
साहा ने कहा था कि उनकी कई क्रिकेट एसोसिएशन से बातचीत चल रही है. लेकिन वो किस टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, यह अब तक फाइनल नहीं हुआ है. दरअसल, पिछले साल बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने साहा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे. इसी वजह से उन्होंने नाराज होकर बंगाल टीम से 15 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया था.
ऋद्धिमान साहा 15 साल तक बंगाल के खेले
2007 में बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साहा ने कहा कि 15 साल तक बंगाल के लिए खेलने के बाद यह फैसला लेने से वो बहुत दुखी हैं. साहा ने बंगाल टीम से हुए विवाद पर हाल में कहा था, ‘मेरे लिए भी यह बहुत दुखद एहसास है कि बंगाल के लिए इतने लंबे समय तक खेलने के बाद मुझे इस तरह के हालात से गुजरना पड़ा. यह निराशाजनक है कि लोग इस तरह की टिप्पणियां करते हैं और आपकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengal, Ranji Trophy, Team india, Wriddhiman saha
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 19:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)