
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी की कारें भारत में माइलेज के लिए जानी जाती है.
बढ़िया माइलेज के साथ किफायती होने के कारण इनकी खूब सेल होेती है.
मारुति सिलैरियो माइलेज के मामले में सबसे जबरदस्त कार है.
नई दिल्ली. Best Mileage Maruti Cars: मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वालीं कारों के लिए जानी जाती हैं और इस कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक पेट्रोल और सीएनजी कारें हैं. आप भी अगर फेस्टिवल सीजन से पहले नई कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको मारुति की टॉप 5 माइलेज कारों में से मारुति वैगनआर, मारुति डिजायर, मारुति बलेनो, मारुति स्विफ्ट और मारुति सिलेरियो की प्राइस और माइलेज डिटेल्स के बारे में बताएंगे. इनमें से वैगनआर, सिलेरियो और डिजायर सीएनजी ऑप्शन में भी बाजार में उपलब्ध हैं.
मारुति की इन कारों की बंपर डिमांड
भारत में कम दाम में बेस्ट माइलेज कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू है और 7.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 23.56 kmpl और वहीं सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 32.52 km/kg तक है.
यह भी पढ़ें : 6 लाख से सस्ती 7 सीटर कार पर तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज और सेफ्टी भी जबरदस्त
वहीं, मारुति सुजुकी सिलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. वहीं, बात अगर करें सिलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 26.68 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट आपको 35.6 km/kg तक की माइलेज देता है.
बलेनो, डिजायर और स्विफ्ट
भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज कारों की बात करें तो मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. इस कार में आपको 22.94 kmpl तक माइलेज मिलता है. वहीं, मारुति स्विफ्ट हैचबैक भी शानदार ऑप्शन है और इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. स्विफ्ट की माइलेज 23.76 kmpl तक की है जो कि काफी शानदार है. इसके बाद मारुति डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपये से लेकर 9.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. मारुति डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 23.26 kmpl तक की और सीएनजी वेरिएंट्स से आपको 31.12 km/kg तक शानदार माइलेज मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno
FIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 08:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)