
बगहा4 घंटे पहले
नगर परिषद चुनाव के नामांकन की आज अंतिम तिथि को 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। बगहा नगर परिषद के कुल 35 वार्ड में 205 अभ्यार्थियों ने अबतक नामांकन किया है। जिसमें सभापति पद के लिए 10, उपसभापति के लिए 9 और नगर के 35 वार्डों में कुल 186 अभ्यार्थियों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन दर्ज किया है।
इसके साथ ही नगर की राजनीति में तेजी आ गई है। एसडीएम सह आरओ दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को नगर परिषद चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी । उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर सभापति, उपसभापति सहित नगर के विभिन्न वार्डों से कुल 205 लोगों ने अब तक नामांकन किया है। अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों की नामांकन स्थल पर भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किया गया था।
नामांकन स्थल पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर नामांकन स्थल पर अनावश्यक भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी । साथ ही साथ नगर में यातायात की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किया गया था । ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। एसडीएम ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी मंगलवार से की जाएगी।
प्रस्तावक बनकर आए व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर परिषद चुनाव में वार्ड 34 के एक अभ्यर्थी का प्रस्तावक बनकर आए एक व्यक्ति को पुलिस ने नामांकन स्थल से गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नगर के चंडीस्थान निवासी पप्पू साहनी हैं।जिस पर नगर थाना में चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज है। अभ्यर्थी के प्रस्तावक पप्पू साहनी को हिरासत में ले लिया गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)