e0a4ace0a49ae0a4aae0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a8e0a587 e0a4b9e0a587e0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bee0a487e0a4b2
e0a4ace0a49ae0a4aae0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a8e0a587 e0a4b9e0a587e0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bee0a487e0a4b2 1

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता की है जो ना सिर्फ जाने जाते हैं अपने पॉवर पैक्ड अभिनय के लिए बल्कि साथ ही जाने जाते हैं अपने अतुलनीय फैशन सेंस के लिए.  ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी लोग मुरीद हैं इनके फैशन सेंस के.  यह फोटो उस अभिनेता की है  जो आज लाखों लोगो के लिए एक ‘स्टाइल आइकॉन’ हैं .

वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा है जिसका हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश है.  आज से कई सालों पहले भी इस तरह के अनोखे हेयर स्टाइल रखने वाला कोई आम व्यक्ति तो हो नहीं सकता है.  अब तक तो शायद आप समझ ही गए होंगे की हम किस अभिनेता की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सबसे जोशीले और बेहद टैलेंटेड अभिनेता रणवीर सिंह की.

रणवीर सिंह ने अपने अभिनय से तो अपने फैन्स के दिलों में जगह बानाई ही है साथ ही वह अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर भी अपने फैन्स को  एंटरटेन करते रहते  हैं.

 पत्नी के भी हैं लाखो दीवाने –
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन को एक साथ देख कर तो उनके फैन्स दीवाने ही हो जाते हैं.  इन दोनों को बॉलीवुड का पॉवर कपल भी कहा जाता है.  इन दोनों ने अब तक कई  सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है.  राम लीला से लेकर बाजी राव मस्तानी और पद्मावत से लेकर ’83’ तक जब भी यह दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर आए हैं, वह फिल्म हमेशा सुपर हिट रही है.

READ More...  रोहित शेट्टी से मिले अजय देवगन, 'सिंघम अगेन' की पढ़ी स्क्रिप्ट, 11वीं ब्लॉकबस्टर के लिए एक्टर ने कसी कमर

नए प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम-
रणवीर सिंह ने साल 2010 में अनुष्का शर्मा के साथ ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और आज करीबन एक दशक बाद वह इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं. आपको बतादें कि जल्द ही वह रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म ‘सर्कस’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Tags: Bollywood, Bollywood celebrities, Deepika padukone, Entertainment news., Ranveer Singh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)