CASPER 1 1
e0a4ace0a49ce0a49f e0a495e0a4ae e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a4e0a58b e0a49fe0a587e0a482e0a4b6e0a4a8 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b9e0a581

हाइलाइट्स

भारत में बजट कार सेगमेंट सबसे पॉपुलर सेगमेंट है.
हुंडई 3 नई सस्ती कारें बाजार में उतारने वाली है.
इनमें कंपनी की माइक्रो एसयूवी भी शामिल है.

नई दिल्ली. Hyundai को 2023 में किफायती वॉल्यूम-आधारित सेगमेंट में तीन नई कारों को लॉन्च करने की उम्मीद है और यहां हमने उनके बारे में बताया है Hyundai Motor India Limited (HMIL) घरेलू बाजार में Ioniq 5 इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप वाहन के लिए आधिकारिक बुकिंग शुरू करेगी. आने वाले दिनों में. ई-जीएमपी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित इसके जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में सेल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. मोटरिंग शो में नई जनरेशन Verna और फेसलिफ़्टेड Creta को पेश किए जाने की संभावना है.

1. 2023 Hyundai Aura: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता अगले कैलेंडर वर्ष के दौरान दो फेसलिफ्ट लॉन्च करने की उम्मीद कर रही है क्योंकि अपडेटेड ऑरा और ग्रैंड i10 Nios को रेंज को रीफ्रेश करने के लिए पेश किया जा सकता है. ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान को संभवतः एक मोडिफाइड फ्रंट और रियर एंड प्राप्त होगा क्योंकि यह ब्रांड की लेटेस्ट सेंसुअल स्पोर्टिनेस डिजाइन फिलॉसफी को अपना सकती है.

यह भी पढ़ें : Buddie 25: मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री, सिर्फ 999 रुपये में हो जाएगा बुक

2023 Hyundai Aura में मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग जारी रहेगा. माइलेज के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए सीएनजी संस्करण भी उपलब्ध होगा. वर्तमान में मारुति सुजुकी डिज़ायर, होंडा अमेज़ और टाटा टिगोर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती है और उम्मीद करती है कि इंटीरियर को भी नई सुविधाएं मिलेंगी.

READ More...  DTC बसों की रियल टाइम, पैनिक बटन सहित कई सुविधाएं अब Bus Stop पर हीं मिलेंगी, जानें कैसे

यह भी पढ़ें : Year End Bike Discount: होंडा की धांसू बाइक पर तगड़ा डिस्काउंट, बंपर बचत

2. 2023 Hyundai Grand i10 Nios: अपडेटेड Hyundai Grand i10 Nios को पहले ही हल्के विजुअल रिवीजन के साथ सार्वजनिक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. फ्रंट फेशिया को फिर से डिज़ाइन किए गए फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बम्पर और नए एलईडी डीआरएल के साथ शामिल किया जा सकता है. मौजूदा 1.2-लीटर NA पेट्रोल 83 hp और 114 Nm का उत्पादन करता है और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो इंजन जारी रहेगा. सीएनजी वैरिएंट 1.2-लीटर गैसोलीन मिल से 69 hp और सिर्फ 95 Nm से अधिक का उत्पादन करता है.

3. Hyundai Micro SUV: उम्मीद की जा रही है कि पांच सीटों वाली यह ग्रैंड आई10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर होगी. यह 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस हो सकता है. इंटीरियर में बड़ी टचस्क्रीन और कनेक्टिविटी तकनीक सहित आधुनिक सुविधाएं हो सकती हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)