
हाइलाइट्स
मारुति जिम्नी के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है.
यह 5 डोर जिम्नी भारत में थार से टक्कर होगी.
ऑटो एक्सपो में जनवरी 12 को यह कार पेश की जा सकती है.
नई दिल्ली. भारत में बीते काफी समय से मारुति की 5 डोर एसयूवी जिम्नी (Maruti SUV Jimny 5 Door) की चर्चा काफी वक्त से चल रही है. इस कार के बारे में लॉन्च से पहले ही काफी बज क्रिएट हो चुका है. अब इससे जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस कार की डेब्यू डेट का दावा किया गया है.
12 जनवरी को हो सकता है डेब्यू
बेस्ट कार वेब की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि यह कार 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है. भारत में इस कार की सीधी टक्कर महिंद्रा थार जैसी कारों से होगी. पांच दरवाजों वाली जिम्नी के बारे में अटकलें 2018 में नवीनतम तीन-दरवाजे मॉडल की शुरुआत के बाद से मौजूद हैं. तीन-दरवाजे वाले जिम्नी की दुनिया भर में उच्च मांग है और इसे निर्यात उद्देश्यों के लिए भारत में भी निर्मित किया जाता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अधिक व्यावहारिक पांच-डोर वेरिएंट में लगभग 300 मिमी का विस्तारित व्हीलबेस होगा.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर ‘राज’ करने की तैयारी में टाटा, 5 नई EV करेगी लॉन्च
डाइमेंशन
कहा जाता है कि इसकी लंबाई 3,850 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई में 1,730 मिमी और व्हीलबेस की लंबाई 2,550 मिमी है. यूरोपीय बाजार में, पांच दरवाजों वाली जिम्नी को 1.4-लीटर चार-सिलेंडर 48V माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है, जैसा कि एस-क्रॉस में बेचा जाता है और निकट भविष्य में, पूरी तरह से हाइब्रिड पावरट्रेन को पूरा करने के लिए अपनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : होंडा बना टू-व्हीलर सेगमेंट का ‘बॉस’, हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ा
भारत में, स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ परिचित 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है. यह पहले से ही नई पीढ़ी के Brezza, Ertiga, XL6 और Toyota Urban Cruiser Hyryder में मिल सकती है, जबकि नई Urban Cruiser कॉम्पैक्ट SUV भी इसी मिल का उपयोग करेगी. डुअलजेट नेचुरली-एस्पिरेटेड माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट 103 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 21:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)