e0a4ace0a4a2e0a4bc e0a4b8e0a495e0a4a4e0a580 e0a4b9e0a588 e0a4a0e0a482e0a4a1 e0a495e0a4b9e0a580e0a482 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4abe0a4ac
e0a4ace0a4a2e0a4bc e0a4b8e0a495e0a4a4e0a580 e0a4b9e0a588 e0a4a0e0a482e0a4a1 e0a495e0a4b9e0a580e0a482 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4abe0a4ac 1

नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना बढ़ गई है. 19 से 21 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में तेज धूप निकलने के कारण तापमान आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. वहीं कुछ पहाड़ी राज्यों में आगामी तीन दिन तक बारिश होने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव होने के चलते जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख में 18 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके बाद 19 से 21 फरवरी तक इन राज्यों में मध्यम बारिश और बर्फबरी होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Update) में भी इसी दौरान हल्की बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी है. इसके अलावा अंडमान निकोबार में आज से अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अनुमान
वहीं पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में 16 से 20 फरवरी के बीच पांच दिनों तक बहुत हल्की बारिश हो सकती है. आनेवाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री रह सकता है. वहीं 19-20 फरवरी को राजधानी दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है.

READ More...  दिल्‍ली में 15 साल की लड़की से रेप के बाद पिलाया तेजाब, लड़ रही जिंदगी की जंग

कई राज्यों के मौसम में खास बदलाव नहीं
गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भी हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार हो सकती है. वहीं देश के बाकी के हिस्सों में आने वाले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.

Tags: Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)