e0a4ace0a4a2e0a4bc e0a4b8e0a495e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a6e0a582e0a4a7 e0a4a6e0a4b9e0a580 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bee0a4ae
e0a4ace0a4a2e0a4bc e0a4b8e0a495e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a6e0a582e0a4a7 e0a4a6e0a4b9e0a580 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bee0a4ae 1

हाइलाइट्स

मदर डेयरी ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी बिक्री में 20 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है.
मदर डेयरी ने लागत मूल्यों की बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अभी हाल में ही दूध-दही, छाछ आदि के रेट बढ़ाए थे.
मदर डेयरी का 70 फीसद कारोबार दूध और डेयरी प्रोडक्ट का ही होता है.

नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई के बीच दूध-दही के दाम बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. दरअसल, डेयरी प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी मदर डेयरी अगले कुछ महीने में दूध-दही के दाम बढ़ा सकती है. ऐसा संकेत कंपनी के अधिकारी की तरफ से दिया गया है.

मदर डेयरी ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी बिक्री में 20 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. कंपनी ने इसकी वजह कीमतों में होने वाले बढ़ोतरी को बताया है. मदर डेयरी ने बताया कि उसका टर्नओवर इस वर्ष 15,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है. आपको बता दें कि मदर डेयरी दूध और डेयरी प्रोडक्ट के अलावा फलों और सब्जियों का भी कारोबार करती है.

हाल ही में बढ़ाए थे रेट

बता दें कि मदर डेयरी ने लागत मूल्यों की बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अभी हाल में ही दूध-दही, छाछ आदि के रेट बढ़ाए थे. कंपनी ने इसके साथ यह भी कहा था कि डीजल के दाम बढ़ने से ढुलाई का खर्च बढ़ा है. लिहाजा रेट बढ़ाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है. कंपनी का यह भी कहना है कि दूध-दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट के दाम में वृद्धि का फायदा उन किसानों को भी जाता है, जो मदर डेयरी को अपना माल बेचते हैं.

READ More...  Gold Price Today : सोना आज हुआ सस्‍ता, चांदी का भाव बढ़कर हुआ 61 हजार के पार, जानिए लेटेस्‍ट रेट

ये भी पढ़ें – Business Idea: हमेशा रहती है डेयरी फार्मिंग बिजनेस की मांग, जानिए कैसे होगी मोटी कमाई

मौजूदा वित्त वर्ष में 15 फीसद से अधिक की देखी जा रही है तेजी

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलीश बिक्री में बढ़ोतरी के बारे में कहते हैं कि मौजूदा वित्त वर्ष में दूध और डेयरी प्रोडक्ट की मांग में 15 फीसद से अधिक तेजी देखी जा रही है. इसका फायदा मदर डेयरी को मिल रहा है. मदर डेयरी का 70 फीसदी कारोबार दूध और डेयरी प्रोडक्ट का ही होता है. बंडलीश बताते हैं कि इस साल आइसक्रीम की बिक्री भी बंपर रहने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना में इसका बिजनेस बिल्कुल ठप था.

Tags: Business news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)