e0a4ace0a4b0e0a587e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4b5e0a588e0a4a7 e0a4b0e0a582e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4b9 e0a4b0e0a4b9
e0a4ace0a4b0e0a587e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4b5e0a588e0a4a7 e0a4b0e0a582e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4b9 e0a4b0e0a4b9 1

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित अलीगंज थाना की पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी महिला के पास भारत और बांग्लादेश के दो अलग-अलग पासपोर्ट मिले हैं. इस महिला ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारत का पासपोर्ट भारत का पासपोर्ट बनवाया था. पुलिस ने बांग्लादेशी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल बांग्लादेश के सतवीरा जिला के थाना श्यामनगर के गांव मुंशीगंज मथुरापुर होरीनगर निवासी विनती मंडल पुत्री रीति नंदन मंडल वर्ष 2015 में बांग्लादेश के पासपोर्ट पर वीजा लेकर पश्चिम बंगाल में अपने मामा के घर आई थी. तभी पश्चिम बंगाल में इसने वहीं के डॉक्टर समरेंद्र मंडल से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों बरेली आकर रहने लगे.

एसपी देहात राजकुमार ने बताया कि बांग्लादेश महिला विनती मंडल अपने पति के साथ बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में आकर मोहम्मद उमर के मकान में रहने लगी. पुलिस के मुताबिक, विनती मंडल पिछले दिनों बांग्लादेश जा रही थी. बांग्लादेश जाने के दौरान बोर्डर पर महिला के पास चेकिंग के दौरान दो पासपोर्ट मिलने के बाद उसे वापिस कर दिया गया और खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी गई.

इसके बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं और बरेली पुलिस को जानकारी दी गई. जांच के दौरान पता चला कि बांग्लादेशी महिला विनती मंडल ने भारत में रहकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए आधार कार्ड बनवाया और फिर भारत का पासपोर्ट भी बनवा लिया. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

READ More...  रेप केस के आरोपी को बचाने लिये थानेदार ने की 5 लाख की डील, ACB ने 2 दलालों समेत तीनों को दबोचा

Tags: Bangladesh, Bareilly news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)