e0a4ace0a4b0e0a58de0a4a5e0a4a1e0a587 e0a495e0a4be e0a49ce0a4b6e0a58de0a4a8 60 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a4ace0a581e0a49ce0a581
e0a4ace0a4b0e0a58de0a4a5e0a4a1e0a587 e0a495e0a4be e0a49ce0a4b6e0a58de0a4a8 60 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a4ace0a581e0a49ce0a581 1

Viral Video: पेरिस में एक शख्स ने अपना 60वां बर्थ डे का जश्न मनाने के लिए अनोखा तरीका निकाला. एलन रॉबर्ट नाम का ये शख्स बिना किसी रस्सी के सहारे एक बिल्डिंग के 48वें मंजिल तक पहुंच गया. एलन को लोग फ्रांस के स्पाइडर मैन के तौर पर जानते हैं. हालांकि टॉवर पर पहुंचने के बाद उन्हें कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.

रॉबर्ट इससे पहले कई बार ये कारनामा कर चुके हैं. न्यूज़ वेबसाइट डिफेंस 92 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार उन्हें टॉप पर पहुंचने में सिर्फ 60 मिनट का समय लगा. चढ़ाई के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने कई साल पहले खुद से वादा किया था कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा, तो मैं फिर से उस टावर पर चढ़ जाऊंगा क्योंकि 60 फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र का प्रतीक है और मुझे लगा कि यह एक अच्छा संदेश होगा.’

समाचार एजेंसी रॉटर्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चढ़ाई का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी था. रॉबर्ट को दुनिया भर में ऊंची इमारतों पर चढ़ने के लिए जाना जाता है.

उनके साहसिक कारनामों में दुबई के बुर्ज खलीफा – दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के चॉप तक पहुंचना शामिल है. वह आमतौर पर बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के अपने स्टंट करता है और उसे कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है.

Tags: OMG News, OMG Video, Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  नाइजीरिया के चर्च में भगदड़ से 31 लोगों की मौत, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे