
Viral Video: पेरिस में एक शख्स ने अपना 60वां बर्थ डे का जश्न मनाने के लिए अनोखा तरीका निकाला. एलन रॉबर्ट नाम का ये शख्स बिना किसी रस्सी के सहारे एक बिल्डिंग के 48वें मंजिल तक पहुंच गया. एलन को लोग फ्रांस के स्पाइडर मैन के तौर पर जानते हैं. हालांकि टॉवर पर पहुंचने के बाद उन्हें कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.
रॉबर्ट इससे पहले कई बार ये कारनामा कर चुके हैं. न्यूज़ वेबसाइट डिफेंस 92 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार उन्हें टॉप पर पहुंचने में सिर्फ 60 मिनट का समय लगा. चढ़ाई के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने कई साल पहले खुद से वादा किया था कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा, तो मैं फिर से उस टावर पर चढ़ जाऊंगा क्योंकि 60 फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र का प्रतीक है और मुझे लगा कि यह एक अच्छा संदेश होगा.’
Alain Robert, the French ‘Spiderman,’ scaled a 48-story skyscraper in Paris to celebrate his 60th birthday https://t.co/kotWiUMtQu pic.twitter.com/UIjBgdMtGE
— Reuters (@Reuters) September 18, 2022
समाचार एजेंसी रॉटर्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चढ़ाई का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी था. रॉबर्ट को दुनिया भर में ऊंची इमारतों पर चढ़ने के लिए जाना जाता है.
Pour ses soixante ans Alain Robert s’offre (une nouvelle fois) les 187 mètres de la tour TotalEnergies
>> https://t.co/pxlpVWamv1 pic.twitter.com/a7EG7ZkRMw
— Defense-92.fr (@Defense_92) September 17, 2022
उनके साहसिक कारनामों में दुबई के बुर्ज खलीफा – दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के चॉप तक पहुंचना शामिल है. वह आमतौर पर बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के अपने स्टंट करता है और उसे कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: OMG News, OMG Video, Viral video
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 11:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)