e0a4ace0a4b2e0a4ace0a580e0a4b0 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4b8e0a580e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0
e0a4ace0a4b2e0a4ace0a580e0a4b0 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4b8e0a580e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 1

हाइलाइट्स

24 जुलाई की तारीख भारतीय खेलों के इतिहास में बेहद खास
भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर
1952 ओलंपिक में महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के रिकॉर्ड 5 गोल

नई दिल्ली. हेलसिंकी में 1952 में महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के रिकॉर्ड पांच गोल से लेकर टोक्यो में 2021 में मीराबाई के ऐतिहासिक ओलंपिक रजत और यूजीन में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत तक, 24 जुलाई की तारीख भारतीय खेलों के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई है.

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहली बार रजत पदक दिलाकर नया इतिहास रच दिया. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस में वर्ल्ड चैंपियनशिप में लंबी कूद (Long Jump) का कांस्य पदक जीता था.

इसे भी देखें, नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक पदक जीतने के बाद हंगरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने का किया वादा- Video

हेलसिंकी में 1952 ओलंपिक में 24 जुलाई के दिन ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड को 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था. इस जीत के सूत्रधार बलबीर सिंह सीनियर ने 5 गोल दागे थे और ओलंपिक हॉकी फाइनल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड 70 साल बाद भी आज तक उनके नाम है. भारत ने ओलंपिक पुरुष हॉकी में 8 बार (1928 से 1936 तीन बार आजादी से पहले, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980) स्वर्ण पदक जीता है.

24 जुलाई ओलंपिक में एक बार फिर भारत के लिए सौभाग्यशाली तारीख रही. इसी दिन 2021 में तोक्यो ओलंपिक में स्पर्धा के पहले ही दिन साइखोम मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलो भारोत्तोलन वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था. वह ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला वेटलिफ्टर बनीं.

READ More...  CWG 2022: अमित पंघाल, शिवा थापा को भारतीय मुक्केबाजी टीम में मिली जगह

Tags: Hockey, Mirabai Chanu, Neeraj Chopra, Sports news, Tokyo

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)