
बांका2 घंटे पहले
एसिड पीने से छात्रा की मौत
बांका में दवाई की जगह एसिड पीने से छात्रा की हुई मौत। पिता ने गलती से खांसी के सिरप की खाली बोतल में रख दी थी एसिड। पुत्री ने जिसे दवाई समझकर एसिड पी लिया।जिसके बाद इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इलाज के दौरान गई जान
घटना शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के करनावे गांव निवासी प्रदीप सिंह की पुत्री शालू कुमारी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उसे खांसी की समस्या थी। जिसको लेकर सालों ने खांसी की दवा समझकर सिरप की बोतल में रखें एसिड पी लिया। पीने के बाद छात्रा की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसे देखकर परिजनों ने आनन-फानन में बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया। झा डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने फाइनल में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों के मिलते ही कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता प्रदीप सिंह ने 2 दिन पूर्व खांसी सिरप के खाली बोतल में एसिड को रखा था। छात्रा को इसकी जानकारी नहीं थी। जिसको लेकर छात्र को खांसी होने पर उसने उक्त बोतल में दवाई समझकर पी लिया। जबकि उसमें एसिड रखा हुआ था। पीते ही छात्रा की स्थिति गंभीर हो गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद मृतका के पिता प्रदीप सिंह का रो रो कर बुरा हाल है। उसने कहा कि अनजाने में मैंने खांसी सिरप की खाली बोतल में मैंने एसिड रख दिया था। जिसके पीने से मेरी पुत्री की मौत हो गई। इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)