
बांकाएक घंटा पहले
संदिग्ध हालत में छात्र का शव बरामद
भागलपुर स्थिति तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव के 22 वर्षीय बीए पार्ट 2 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत छात्र की पहचान खिड्डी गांव निवासी अमर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। राजा रजौन थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो भागलपुर में रहकर बीए पार्ट 2 की पढ़ाई के साथ ही कंपटीशन की तैयारी करता था। इसके बाद गुरुवार की दोपहर मृतक छात्र का शव खिड्डी गांव लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छात्र के पिता अमर सिंह और मां शिक्षिका रूबी सिन्हा और एक बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।
भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था छात्र
बताया जा रहा है कि खिड्डी गांव निवासी अमर सिंह उर्फ मिल्टन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार को अचानक कमरे में संदिग्ध हालत में छात्र का शव कमरे के अंदर पड़ा था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई। इसके बाद घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
क्या कहते हैं पिता
इधर मृतक छात्र के पिता अमर सिंह का आरोप है कि उनका पुत्र पढ़ने में काफी तेज था वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि मेरे पुत्र के गले में फसरी का निशान है। आशंका है कि रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)