50328008 67ac 4347 a705 30cb4c9291ad 1673515237132
50328008 67ac 4347 a705 30cb4c9291ad 1673515237132

बांकाएक घंटा पहले

संदिग्ध हालत में छात्र का शव बरामद

भागलपुर स्थिति तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव के 22 वर्षीय बीए पार्ट 2 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत छात्र की पहचान खिड्डी गांव निवासी अमर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। राजा रजौन थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो भागलपुर में रहकर बीए पार्ट 2 की पढ़ाई के साथ ही कंपटीशन की तैयारी करता था। इसके बाद गुरुवार की दोपहर मृतक छात्र का शव खिड्डी गांव लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छात्र के पिता अमर सिंह और मां शिक्षिका रूबी सिन्हा और एक बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।

भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था छात्र

बताया जा रहा है कि खिड्डी गांव निवासी अमर सिंह उर्फ मिल्टन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार को अचानक कमरे में संदिग्ध हालत में छात्र का शव कमरे के अंदर पड़ा था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई। इसके बाद घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

क्या कहते हैं पिता

इधर मृतक छात्र के पिता अमर सिंह का आरोप है कि उनका पुत्र पढ़ने में काफी तेज था वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि मेरे पुत्र के गले में फसरी का निशान है। आशंका है कि रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।

READ More...  कटिहार में प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने की पिटाई:लोगों ने युवक को बांधकर पीटा, प्रेमी से लिपट छोड़ देने की गुहार लगाती रही प्रेमिका

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)