
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा भारत यात्रा से बांग्लादेश को फायदा हुआ
पीएम हसीना की यात्रा के दौरान 7 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
विपक्ष का आरोप बांग्लादेश को उनकी भारत यात्रा से कुछ नहीं मिला
ढाका. भारत के दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को कहा कि उनकी हालिया भारत यात्रा से बांग्लादेश को फायदा हुआ है और वह “खाली हाथ” नहीं लौटी हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यात्रा ने दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में एक नया क्षितिज खोल दिया है. पीएम हसीना की यात्रा के दौरान, भारत और बांग्लादेश ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से एक कुशियारा नदी के पानी के बंटवारे पर था, जिससे दक्षिणी असम और बांग्लादेश के सिलहट के इलाकों को लाभ होने की उम्मीद है.
हसीना ने 5 से 8 सितंबर के बीच भारत के चार दिवसीय दौरे के करीब हफ्ते भर बाद संवाददाताओं को बताया, “भारत ने गंभीरता दिखाई और मैं खाली हाथ नहीं लौटी हूं.”
विपक्ष ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोविड महामारी के कारण 3 साल के लंबे अंतराल के बाद मेरी यात्रा ने बांग्लादेश-भारत संबंधों में एक नया क्षितिज खोल दिया है.’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों को उनकी भारत यात्रा के दौरान पहचाने गए सभी क्षेत्रों में सहयोग और मौजूदा द्विपक्षीय समस्याओं को हल करने के लिए लिए गए निर्णयों से लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: नामीबिया से कुनो-पालपुर नेशनल पार्क पहुंचेंगे 8 चीते, खाली पेट तय करेंगे सफर
उनकी टिप्पणी तब आई जब मुख्य विपक्ष बीएनपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश को उनकी भारत यात्रा से कुछ नहीं मिला, जबकि इसके महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि हसीना भारत से समझौते में असमर्थ हैं. पीएम हसीना ने कुशियारा नदी को लेकर सहमति पत्र को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और हरित अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्र में सहयोग पर भी समझौते किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sheikh hasina
FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 23:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)