
हाइलाइट्स
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को होगा पहला वनडे.
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. दोनों टीमें शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ी छुट्टी के बाद वापसी कर चुके हैं. उनमें से एक नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी है. हिटमैन ने सोशल मीडिया पर कुछ पिक्स शेयर करते हुए फैंस को एक संदेश दिया है. उनकी इस पोस्ट पर पत्नी रितिका शर्मा ने भी कमेंट कर उनको आईना दिखाने की कोशिश की है.
दरअसल, मैच से पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस सेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा है ‘बैक इन एक्शन’. हिटमैन ने एक पोस्ट के जरिए चार फोटो शेयर की, जिसमें से एक फोटो उनके कैप्शन से मिल नहीं रही है. तीसरी पिक में वह कुर्सी पर थके हुए बैठे हैं. यह देखने के बाद पत्नी रितिका से नहीं रहा गया और उन्होंने कमेंट कर हिटमैन को आईना दिखाने की कोशिश की. रितिका ने लिखा है कि ‘तीसरी तस्वीर एक्शन पैक नहीं थी.’
रोहित शर्मा की नहीं लौटी है फॉर्म
रोहित पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन का बल्ला नहीं बोला. बतौर ओपनर खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी आलोचना भी की गई. लेकिन अब वनडे में देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस सीरीज में कुछ बड़ा कर सकते हैं.
शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 3 रन और… रोहित शर्मा तोड़ देंगे पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान पहले वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित ने अभी तक कुल 233 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें हिटमैन ने 226 पारियों में 48.58 की औसत से 9376 रन बनाए हैं. ऐसे में वह इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं. पूर्व कप्तान ने 334 वनडे मैच में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने के बाद रोहित भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 07:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)