e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4b8e0a580e0a4b0e0a580e0a49c e0a4a4
e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4b8e0a580e0a4b0e0a580e0a49c e0a4a4 1

हाइलाइट्स

भारत को बांग्लादेश में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं
रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम इंडिया पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए तैयार है
जडेजा ने एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी, फिर टीम से बाहर हो गए थे

नयी दिल्ली. भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने की संभावना काफी कम है. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने दी है. भारत के पास पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में तीन विकल्प है, ऐसे में टीम में चौथे विशेषज्ञ स्पिनर की जरूरत शायद ही हो.

टीम मैनेजमेंट अगर जडेजा की तरह किसी स्पिनर हरफनमौला को चाहेगा तो यह विकल्प भारत ए के गेंदबाज सौरभ कुमार होंगे. ऐसी अटकलें हैं कि नयी चयन समिति या भारतीय टीम मैनेजमेंट (तब तक नयी समिति का गठन नहीं होने की स्थिति में) सूर्यकुमार यादव के शानदार फॉर्म को खेल के लंबे प्रारूप में परखना चाहेगी.

दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा भारत
भारत को बांग्लादेश में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए तैयार है. भारत अगले महीने के पहले सप्ताह में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद चटगांव में 14-18 दिसंबर और मीरपुर में 22-26 दिसंबर तक दो टेस्ट खेलेगा. जडेजा ने यूएई में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए थे.

READ More...  एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 3 पेसर शामिल, आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप, वनडे में मिली शर्मनाक हार

सूर्यकुमार यादव के पास गेंद का अनुमान लगाकर शॉट खेलने की अद्भुत क्षमता, जानें किसने कही ये बड़ी बात

NCA में चेकअप और रिहैब के लिए पहुंचे जडेजा
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “जडेजा कई मौकों पर अपने चेक-अप और रिहैब के लिए एनसीए गए हैं. अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह बांग्लादेश सीरीज के लिए फिट होंगे. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूर्व चयन समिति ने हालांकि उन्हें फिटनेस हासिल करने की शर्त के साथ टीम में रखा था.”

सौरभ इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बेंगलुरू में ‘ए’ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पांच विकेट लिए थे.

Tags: India vs Bangladesh, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)