हाइलाइट्स
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती
आखिरी टेस्ट में अश्विन और श्रेयस की जोड़ी ने जीत दिलाई.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट के आखिरी मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की. 2-0 से सीरीज अपने नाम कर टीम इंडिया ने मेजबान का क्लीन स्वीप किया. इस जीत के साथ ही उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दावेदारी और मजबूत हुई है. मैच के चौथे दिन भारत ने 145 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर आर अश्विन ने टीम को जीत तक पहुंचाया.
कुछ महीनों पहले तक टेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी बांग्लादेश के दौरे पर लगातार दोनों ही मुकाबले में बेंच पर बैठा नजर आया. कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ की योजना में वो फिट नहीं बैठे और शार्दुल ठाकुर को बिना टेस्ट खेले वापस लौटना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद मुश्किल में फंस सकता है.
विवादित ट्वीट को किया लाइक
भारतीय टीम 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले मीरपुर टेस्ट को 1 दिन पहले ही 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही. जिस दिन यह मैच शुरू हुआ उस दिन सोशल मीडिया पर शार्दुल ने कुछ ऐसा किया जो उनकी प्लेइंग इलेवन में ना चुने जाने की नाराजगी को साफ जाहिर करता है. ट्विटर पर 22 दिसंबर को शार्दुल ने तीन ट्वीट को लाइक किए जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जिन ट्वीट को उन्होंने लाइक किया उसमें से एक टीम सलेक्शन को लेकर किया गया था.
मुश्किल में फंस सकता है भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम का हिस्सा होने के बाद इस तरह से खुले तौर पर बीसीसीआई के खिलाफ लिखे गए ट्वीट पर लाइक करना शार्दुल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. जिन ट्वीट को भारतीय गेंदबाज ने लाइक किया उसमें एक टीम सलेक्शन को लेकर भी किया गया है. इसमें साफ लिखा है आपको अपने पीआर पर काम करना चाहिए क्योंकि आजकल ट्विटर इनफ्लुएंस से सलेक्शन होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rahul Dravid, Shardul thakur
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 07:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)