e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4a8e0a4bee0a495 e0a4b9

हाइलाइट्स

युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को दिए कप्तानी के लिए नंबर
बांग्लादेश में भारत को मिली शर्मनाक हार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार मिली. टीम इंडिया ने मेजबान की सधी गेंदबाजी के आगे 186 रन पर ही घुटने टेक दिए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए 136 रन पर 9 विकेट गंवाने के बाद भी बांग्लादेश ने जब जीत हासिल की तो उसके बाद रोहित की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनकी कप्तानी को रेटिंग दी है.

विराट कोहली की जगह पर टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बनने से पहले रोहित का प्रदर्शन अच्छा था. न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में जीत दिलाई. एशिया कप में इस साल टीम इंडिया पहले दौर से बाहर हो गई और टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भी उसे इंग्लैंड से शर्मनाक हार मिली थी. इन सभी मुकाबलों के बाद रोहित और कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना हो रही है.
” isDesktop=”true” id=”5009565″ >

द्रविड़ और रोहित दोनों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बेवसाइट स्पोर्ट्स कीड़ा के सवाल का जवाब देते हुए कुछ ऐसा लिखा जो चर्चा में है.

News18 Hindi

बांग्लादेश में भारतीय टीम को रोहित की कप्तानी में मिली हार के बाद 10 में से रोहित शर्मा की कप्तानी को नंबर देने के लिए कहा गया था. युवराज सिंह ने इस जवाब में कहा मैं तो रोहित के 10 में से पूरे 10 नंबर दूंगा.

रोहित ने अब तक 17 वनडे में कप्तानी करते हुए 13 में टीम को जीत दिलाई है जबकि 4 में हार का सामना किया है. 51 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 39 जीत है जबकि 12 मैच में टीम हारी है. टेस्ट में सिर्फ 2 ही मैचों में कप्तानी की है और दोनों में जीत हासिल की है.

Tags: India vs Bangladesh, Rahul Dravid, Rohit sharma, Yuvraj singh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  IND vs SL ODI: भारत करेगा वर्ल्ड कप की तैयारी का आगाज, कप्तान रोहित शर्मा को पहली सीरीज में ढूंढने होंगे 3 सवालों के जवाब