- Hindi News
- Local
- Bihar
- Siwan
- After The Incident In Siwan, The Criminals Escaped Leaving A Bike, The Incident Happened While Going To The Bank
सीवानएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मामले की जानकारी लेती पुलिस।
सीवान में सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड राजेन्द्र पथ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 15 लाख लूट की घटना हुई। 3 बाइक से आए 6 अपराधियों ने महाराणा हीरो बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येंद्र श्रीवास्त से यह लूट की। रुपए मैनेजर की स्कूटी की डिक्की में थे। जब डिक्की का लॉक नहीं खुला तो बदमाश स्कूटी ही लेकर भाग निकले। भागते वक्त अपराधी अपनी एक बाइक और एक जिंदा कारतूस छोड़ गए।
इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ अशोक आजाद और नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येंद्र श्रीवास्तव से 15 लाख कैश की लूट उस वक्त हुई, जब वह एजेंसी से रुपए जमा करने कैनरा बैंक जा रहे थे।
सत्येंद्र ने बैग में करीब 15 लाख कैश लेकर स्कूटी की डिक्की में रखा था। उनके साथ एक स्टाफ ओम प्रकाश भी था। इसी बीच बदमाशों ने उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पिस्टल तान कर रोका। उसके बाद स्कूटी की डिक्की से रुपए से भरा बैग निकालने का प्रयास किया। जब डिक्की नहीं खुली तो स्कूटी ही लेकर भाग निकले। वहीं, अपराधियों ने भागने के दौरान अपनी एक बाइक घटनास्थल पर छोड़ दिया।

पीड़ित से घटना की जानकारी लेती पुलिस।
इधर, नगर थांनाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द इसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी। कई क्षेत्रों में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखे जा रहे हैं।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)