e0a4ace0a4bee0a495e0a580 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a4ade0a580 e0a4a4e0a58b e0a4abe0a58de0a4b2e0a589e0a4aa e0a4b9
e0a4ace0a4bee0a495e0a580 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a4ade0a580 e0a4a4e0a58b e0a4abe0a58de0a4b2e0a589e0a4aa e0a4b9 1

हाइलाइट्स

दिनेश कार्तिक कई मुकाबलों में हुए फ्लॉप
हरभजन सिंह ने आउट ऑफ फार्म खिलाड़ियो को बनाया निशाना
कई क्रिकेटरों ने ऋषभ पंत को खिलाने की बात कही

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. पिछले चार मैचों में टीम इंडिया ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सभी मैचों में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जगह दी गई. लेकिन कार्तिक पिछले कुछ मुकाबलों में अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे हैं. जिसकी वजह से कई क्रिकेटरों ने उनकी जगह ऋषभ पंत को खिलाने की बात कही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कार्तिक की आलोचना करने वालों को लेकर टीम के बड़े खिलाड़ियों पर निशाना साधा है.

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, ‘दिनेश कार्तिक जब चोटिल हुए थे तब मैंने कहा था कि पंत को खिलाए. अगर फिट हैं तो आप कार्तिक को खिलाए. आप उनको लेकर इसलिए गए थे क्योंकि वह बेस्ट फिनिशर हैं और आप उधर पंत को नहीं खिलाओगे, जिधर कार्तिक बल्लेबाजी करते हैं.’

Happy Birthday Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के 5 बड़े रिकॉर्ड जो विराट कोहली तोड़ चुके 

फिर एंकर ने हरभजन से कहा कि कार्तिक तीन बार से फ्लॉप हुए हैं. इसपर हरभजन ने टीम में आउट ऑफ फार्म चल रहे बड़े खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो फेल्योर हुए हैं पर उनका कद ऊंचा है इस वजह से हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं. जिधर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते हैं, वो सबसे मुश्किल काम होता है. युवराज सिंह और एमएस धोनी की जितनी तारीफें करो उतनी कम हैं. उनके बाद अगर किसी फिनिशर की तरफ नजर जाती है तो वो हार्दिक पांड्या हैं.’

READ More...  चंद्रकांत पंडित: कप्तान के रूप में जो ख्वाहिश 23 साल पहले रह गई थी अधूरी, वो कोच के रूप में होगी पूरी

हरभजन ने आगे कहा, ‘अगर कार्तिक मिला है, तो उसका थोड़ा मौका दे दो. कार्तिक को तीन मैचों से फ्लॉप नहीं माना जाना चाहिए. बंदे ने कड़ी मेहनत की है. रन भी बनाकर आया है. मौका सबको बराबर का मिलना चाहिए. ऊपर वालों को समर्थन मिल रहा है. तो नीचे वालों को भी मिलना चाहिए.’

बता दें कि कार्तिक ने विश्व कप के तीन मुकाबलों में 22 गेंदों में 14 रन बनाए है. जबकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की.

Tags: Dinesh karthik, Harbhajan singh, Icc T20 world cup, Rishabh Pant, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)