e0a4ace0a4bee0a4aa e0a4ace0a4bee0a4aa e0a4b9e0a58be0a4a4e0a4be e0a4b9e0a588 e0a495e0a4aee0a587e0a482e0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4ad
e0a4ace0a4bee0a4aa e0a4ace0a4bee0a4aa e0a4b9e0a58be0a4a4e0a4be e0a4b9e0a588 e0a495e0a4aee0a587e0a482e0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4ad 1

हाइलाइट्स

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी.
भारत का अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग से है.
एशिया कप 2022 इस साल यूएई में हो रहा है.

नई दिल्ली. ‘बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है’ – पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा एक क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर को कहा गया यह एक वाक्य भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है. जब से पूर्व क्रिकेटर ने इस घटना का खुलासा किया है, तब से लाइन का इस्तेमाल अक्सर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान किया जाता है.

हालांकि, जब हाल ही में टीवी समाचार की एक बहस में जब शोएब अख्तर सामने इस किस्से का जिक्र आया तो वह पूरी तरह से भड़क गए. एंकर ने ‘बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है’ वाला डायलॉग बोलते हुए अख्तर से कोई ऐसा ही और किस्सा सुनाने को कहा. अख्तर ने इस वाक्य को सुनने के बाद कहा कि उन्हें याद नहीं है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहा था. इसी के साथ अख्तर ने एंकर से आपसी सम्मान के स्तर को बनाए रखने और क्रिकेट के खेल के बारे में
बोलने का अनुरोध किया.

शोएब अख्तर ने कहा, ”पहली चीज, अगर ये चीज उसने मेरे मुंह पर बोली होती तो वो बचता नहीं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कब और कहां कहा. मैंने उनसे एक बार बांग्लादेश में भी पूछा था कि उन्होंने ऐसा कहा या नहीं तो उन्होंने इनकार कर दिया. दूसरे, हमें इन मौकों का जश्न मनाना चाहिए और ऐसा करने के बजाय क्रिकेट के बारे में बात करनी चाहिए. मैं भारत का बहुत सम्मान करता हूं, मैं आपका भी सम्मान करता हूं और मैं कभी ऐसी बातें नहीं कहता जिससे दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा हो जाए.”

यह पहली बार नहीं था जब शोएब अख्तर ने इस बात से इनकार किया कि सहवाग ने कभी ऐसा बयान दिया है. दो साल पहले पाकिस्तान के अरे न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने इसी तरह से प्रतिक्रिया दी थी. अख्तर ने कहा, ”क्या मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद भी वह बच पाएगा? क्या मैं उसे छोड़ दूंगा? मैं उसे मैदान पर और फिर होटल में पीटता. यह बनाई हुई कहानी है.”

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी को 5 विकेट से हराया. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर भारत को 2 गेंद शेष रहते जीता दिया. इससे पहले ऑलराउंडर पांड्या ने तीन विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान को 147 रनों पर समेट दिया.

Tags: Asia cup, Cricket news, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Off The Field, Shoaib Akhtar, Virender sehwag

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान ने की जरूरत से ज्यादा अपील, अमित मिश्रा ने भी कर दिया ट्रोल