
हाइलाइट्स
बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 62 का है
अब तक 25 रन है सबसे बड़ा स्कोर
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में अब तक बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे 5 में से किसी भी मैच में अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके हैं. हालांकि टीम टूर्नामेंट के (T20 World Cup) सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 9 नवंबर को सिडनी में आमने-सामने होंगे. इस बीच बाबर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वे पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 8वें सीजन से पहले कराची किंग्स की कप्तानी छोड़ेंगे. इतना ही नहीं वे टीम से भी अलग होंगे. टी20 लीग के 7वें सीजन के बाद टीम डायरेक्टर वसीम अकरम ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया था.
क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार, बाबर आजम अब टीम के साथ नहीं बना रहना चाहते. फ्रेंचाइजी जल्द नए कप्तान की घोषणा कर सकती है. पिछले सीजन में टीम सबसे निचले स्थान पर रही थी और 10 में से 8 मुकाबले गंवाए थे. मालूम हो कि बाबर दूसरे सीजन से कराची किंग्स से जुड़े हुए थे. 2020 में टीम ने खिताब जीता था, इसमें बाबर ने अहम योगदान दिया था.
नंबर-3 पर खेलने को कहा था
वसीम अकरम टी20 लीग के 7वें सीजन के दौरान कराची किंग्स के डायरेक्टर थे. उन्होंने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के दाैरान कहा था कि उन्होंने बाबर आजम से कहा था कि वे ओपनिंग की जगह नंबर-3 पर खेलें, लेकिन उन्होंने यह बात नहीं मानी थी. मालूम हो कि बाबर आजम का स्ट्राइक रेट मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है. वे 5 मैच में 8 की औसत से 39 रन ही बना सके हैं. 63 गेंद का सामना किया है. स्ट्राइक रेट 62 का है. 25 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है.
T20 World Cup: ऋषभ पंत और DK दोनों ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द, कौन उतरेगा सेमीफाइनल में?
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बाबर के अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर अधिक निर्भर करती है. रिजवान भी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 5 मैच में 21 की औसत से 103 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 100 का है. 49 रन बेस्ट स्कोर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan super league, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 13:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)