e0a4ace0a4bee0a4ace0a4b0 e0a486e0a49ce0a4ae e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a4aae0a4a4
e0a4ace0a4bee0a4ace0a4b0 e0a486e0a49ce0a4ae e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a4aae0a4a4 1

हाइलाइट्स

बाबर ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई लताड़
सटीक जवाब से बंद कर दिया मुंह
पाकिस्तान के कप्तान हैं बाबर आजम

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को शिकस्त देते हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर गई है. त्रिकोणीय सीरीज में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज करते हुए एक फिर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का बल्ला चला. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवरों में 101 रनों की शतकीय साझेदारी की. लेकिन इसी स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. कैप्टन बाबर आजम 40 गेंद में 137.50 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- VIDEO: राजेश्वरी गायकवाड़ की हैट्रिक के लिए कैप्टन कौर ने मैदान में बनाया चक्रव्यूह, रणनीति देख दिग्गज दहले

टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए हैदर अली भी बिना खाता खोले हसन महमूद की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन इन दो पड़े झटकों के बाद रिजवान ने मोहम्मद नवाज के साथ पारी को संभालते हुए टीम को एक बार फिर जीत के पटरी पर लेकर आए. टीम को तीसरा झटका रिजवान के रूप में लगा. वह टीम के लिए 56 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए.

READ More...  'आप ही तय कर लीजिए...' जसप्रीत बुमराह पर बार-बार सवाल से 'खफा' हुए जोस बटलर- Video

रिजवान के आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज (45*) ने टीम को और कोई क्षति नहीं होने दी. उन्होंने आसिफ अली (2*) के साथ छोटी मगर अहम साझेदारी करते हुए टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया.

मैच के बाद बाबर की कप्तानी पर उठ रहे सवाल पर एक पत्रकार ने सख्त सवाल किया. पत्रकार ने आफताब इकबाल नाम के एक साथी पत्रकार का नाम भी लिया. जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी कप्तानी की आलोचना की थी. लेकिन बाबर ने यहां काफी सरल तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दी.

पाक कैप्टन ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आप किसकी बात कर रहे हैं. आप ने जिसका नाम लिया है, मैं उनको जानता भी नहीं. ये चीजें चलती रहती हैं, अच्छा करने के बावजूद चलती रहती हैं. लेकिन हम लोग परवाह नहीं करते. कोशिश करते हैं कि जीतना आत्मविश्वास टीम को दिया जाए, और जितनी एकता बनी है उसे चलाते रहें.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी यह कोशिश रहती है कि हम अपना 100 प्रतिशत दें और जीतें. कभी-कभी हम अपने बेस्ट पर नहीं होते हैं, लेकिन हम चर्चा करते हैं और सोचते हैं कि कहां अच्छा कर सकते हैं.’

Tags: Babar Azam, Bangladesh, Pakistan, Pakistan vs Bangladesh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)