
हाइलाइट्स
पेसर हसन अली को एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है
हसन ने टेस्ट में 77, वनडे में 91 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 60 विकेट लिए हैं
बाबर आजम ने कहा कि हसन घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे और दमदार वापसी करेंगे
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का समर्थन किया है. हसन को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुना गया है. हसन अली ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेले थे लेकिन उन्हें एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली.
बाबर आजम ने गुरुवार को लाहौर में कहा, ‘मैं जानता हूं कि हसन अली फॉर्म में नहीं है लेकिन ऐसी बात नहीं है कि उन्हें कुछ साबित करना है. मैं हसन अली का समर्थन करता हूं क्योंकि वह टीम में अपना पूरा योगदान देते हैं. जल्द ही घरेलू क्रिकेट शुरू होने वाली है. वह उसमें खेलेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह दमदार वापसी करेंगे.’
इसे भी देखें, ‘आपको क्या लगता है, मैं बूढ़ा हो गया हूं?’ बाबर आजम ने पत्रकार से ही पूछ लिया सवाल
नीदरलैंड 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा. इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को रॉटरडम में खेला जाएगा. हसन अली ने टेस्ट में 77, वनडे में 91 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 60 विकेट लिए हैं. वह वनडे में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Hasan ali, Hindi Cricket News, Pakistan cricket
FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 22:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)