e0a4ace0a4bee0a4ace0a4b0 e0a486e0a49ce0a4ae e0a4a8e0a587 e0a4b9e0a4b8e0a4a8 e0a485e0a4b2e0a580 e0a495e0a4be e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be
e0a4ace0a4bee0a4ace0a4b0 e0a486e0a49ce0a4ae e0a4a8e0a587 e0a4b9e0a4b8e0a4a8 e0a485e0a4b2e0a580 e0a495e0a4be e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be 1

हाइलाइट्स

पेसर हसन अली को एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है
हसन ने टेस्ट में 77, वनडे में 91 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 60 विकेट लिए हैं
बाबर आजम ने कहा कि हसन घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे और दमदार वापसी करेंगे

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का समर्थन किया है. हसन को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुना गया है. हसन अली ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेले थे लेकिन उन्हें एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली.

बाबर आजम ने गुरुवार को लाहौर में कहा, ‘मैं जानता हूं कि हसन अली फॉर्म में नहीं है लेकिन ऐसी बात नहीं है कि उन्हें कुछ साबित करना है. मैं हसन अली का समर्थन करता हूं क्योंकि वह टीम में अपना पूरा योगदान देते हैं. जल्द ही घरेलू क्रिकेट शुरू होने वाली है. वह उसमें खेलेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह दमदार वापसी करेंगे.’

इसे भी देखें, ‘आपको क्या लगता है, मैं बूढ़ा हो गया हूं?’ बाबर आजम ने पत्रकार से ही पूछ लिया सवाल

नीदरलैंड 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा. इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को रॉटरडम में खेला जाएगा. हसन अली ने टेस्ट में 77, वनडे में 91 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 60 विकेट लिए हैं. वह वनडे में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

READ More...  8 साल तक रही टीम इंडिया से दूर, 3 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाईं, ब्रेट ली की फैन एक झटके में बनी करोड़पति

Tags: Babar Azam, Hasan ali, Hindi Cricket News, Pakistan cricket

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)