
हाइलाइट्स
पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 2 रन से हराया
टॉम कोहलर शतक से चूके, खेली विस्फोटक पारी
नई दिल्ली. कराची के नेशनल स्टेडियम में मंगलवार रात रनों की जमकर बारिश हुई. पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच हुए मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना क्लास दिखाया, लेकिन महफिल लूटने का काम किया इंग्लैंड के बैटर टॉम कोहलर (Tom Kohler) ने. इस खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों में 64 रन ठोक दिए. टॉम और बाबर के विस्फोट ने पेशावर जाल्मी की जीत तय कर दी. बाबर ने अपनी पुरानी टीम कराची किंग्स को 2 रन से हराकर ‘बदला’ भी पूरा किया.
पीएसएल के इस सीजन के दूसरे मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. 2 विकेट 16 रन पर गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम का साथ देने टॉम कोहलर आए. इंग्लैंड के बैटर ने क्रीज पर आते ही कोहराम मचाना शुरू कर दिया. टॉम कोहलर ने 50 गेंदों में 92 रन कूट दिए. इसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल थे, यानी कोहलर ने 64 रन 13 गेंदों में ही बना डाले. वह 8 रन से शतक बनाने से चूक गए.
बाबर आजम ने भी कोहलर का पूरा साथ देते हुए 46 गेंदों में 68 रन बना दिए. कप्तान ने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. कोहलर और बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी में लगे स्पीड गन मोहम्मद आमिर की गेंदों पर जमकर रन कूटे. आमिर ने 4 ओवर में 42 रन लुटा दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. पेशावर जाल्मी ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए.
इमाद की तूफानी पारी भी काम न आई
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी कराची किंग्स ने 46 रन पर ही 4 विकेट खो दिए. जीत की तरफ आसानी से बढ़ती दिख रही पेशावर जाल्मी की सांसें थामने का काम किया कराची के कप्तान इमाद वसीम ने. उन्होंने शोएब मलिक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 131 रन जोड़ दिए. इमाद वसीम ने 7 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 47 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए. 41 साल के शोएब मलिक ने फिर साबित किया कि उनमें अभी क्रिकेट बचा है. शोएब ने 34 गेदों में 52 रन बनाए,जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
शोएब मलिक के आउट होने के बाद इमाद वसीम ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की पर वह नाकाम रहे. कराची को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन इमाद वसीम और बेन कटिंग 14 रन ही बना सके. पेशावर जाल्मी ने मुकाबला 2 रन से जीत लिया. बता दें कि बीते कई साल से कराची किंग्स की कमान बाबर आजम के हाथ में थी. पीएसएल के पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठे थे. बाबर इस बार पेशावर जाल्मी की अगुआई कर रहे हैं, जबकि कराची किंग्स ने इमाद वसीम को कप्तान बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Imad Wasim, PSL, Shoaib Malik
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 09:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)