e0a4ace0a4bee0a4ace0a4be e0a4b5e0a587e0a482e0a497e0a4be e0a495e0a580 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4ad
e0a4ace0a4bee0a4ace0a4be e0a4b5e0a587e0a482e0a497e0a4be e0a495e0a580 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4ad 1

Viral Video: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. इस साल 22 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. फिलहाल इस युद्ध के तुरंत खत्म होने के आसर नहीं दिख रहे हैं. बुल्गारिया की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को अगर माने तो ये जंग अभी दो साल और चलेगी. ऐसे में दोनों देशों के सैनिकों के बीच अनिश्चितता का माहौल है. इस बीच मैदान के जंग डटे रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच फोन पर बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है

इस ऑडियो क्लिप को अपलोड किया है यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने. दावा किया जा रहा है कि रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया गया. इस बातचीत के दौरान दोनों कह रहे हैं को वो दोनों लंबे वक्त के लिए एक- दूसरे से नहीं मिल पाएंगे. सैनिक अपनी पत्नी से कहता है कि वो अभी घर नहीं आ पाएगा. दोनों बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा करते हैं. इसके बाद पत्नी फूट-फूट कर रोने लगती है.

क्या कह रहे हैं फोन कॉल पर
ओडियो में सैनिक अपनी पत्नी से कहता है, ‘वंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, ये जंग 2024 तक चलेगी. कल मैं सोच रहा था – मैं तुम्हें दो साल तक नहीं देखूंगा.’ फिर उसकी पत्नी कहती है, ‘मैं नहीं रह सकती.’ फिर वो रोने लगती है. पति उसे चुप कराता है.

सच साबित होती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
बता दें कि बाबा वेंगा ने अबतक जो भी भविष्यवाणियां की है वो लगभग सच साबित हुई है. जैसे कि 9/11 हमला, कोरोना वायरस का हमला और फिर रूस यूक्रेन जंग. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मौत की भी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. बताया जाता है कि बाबा वेंगा मरने से पहले पांच हजार से ज्यादा भविष्यवाणियां करके गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी भविष्यवाणियां 85 प्रतिशत तक सच हुई हैं.

READ More...  यूक्रेन में गिर रही है राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता! उनके टेलीग्राम चैनल से लोग बना रहे हैं दूरी- पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Tags: OMG Video, Russia ukraine war

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)